केंद्र सरकार ने आम बजट 2023-24 के लिए सुझाव आमंत्रित किए

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'My Gov' प्लेटफॉर्म पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लोगों से सुझाव मांगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी बजट के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

सरकार ने अगले साल फरवरी में पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2023-24 के लिए लोगों से विचार और सुझाव मांगे हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'My Gov' प्लेटफॉर्म से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके लोगों से सुझाव मांगे हैं.

निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा, "केंद्रीय बजट 2023-2024 के लिए विचार और सुझाव आमंत्रित कर रही हूं. 

आर्थिक मामलों का विभाग 'जन भागीदारी' की भावना को बढ़ावा देने के लिए, वित्त मंत्रालय की बजट बनाने की प्रक्रिया में सहभागी और समावेशी बनाने के लिए हर साल नागरिकों से सुझाव आमंत्रित करता है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि, "कृपया अपने विचार और सुझाव साझा करें, जो कि समावेशी विकास के साथ भारत को एक वैश्विक आर्थिक शक्ति में बदलने में मदद कर सकते हैं. अतीत में यहां साझा किए गए कई सुझावों को वार्षिक बजट में शामिल किया गया है." 

सुझाव जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है.

Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया