केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 6 एडिशनल सॉलिसिटर जनरल किए नियुक्त

केंद्र ने एस. द्वारकानाथ, अर्चना पाठक दवे, सत्य दर्शी संजय, बृजेंद्र चाहर, राघवेंद्र पी. शंकर, राजकुमार भास्कर ठाकरे (राजा ठाकरे) को ASG नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
9 सितंबर के दिन इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) के रूप में 6 सीनियर एडवोकेट की नियुक्ति कर दी है. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी (ACC) की तरफ से 9 सितंबर के दिन इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया. हालांकि, यह 10 सितंबर को सामने आया है. केंद्र ने एस. द्वारकानाथ, अर्चना पाठक दवे, सत्य दर्शी संजय, बृजेंद्र चाहर, राघवेंद्र पी. शंकर, राजकुमार भास्कर ठाकरे (राजा ठाकरे) को ASG नियुक्त किया है.

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death का सच? CM के आदेश पर फिर होगा पोस्टमॉर्टम! | Zubeen Garg Second Postmortem News