'ऑनलाइन गेमिंग' के प्रभाव को लेकर सरकार चिंतित, जल्द ही बन सकते हैं नए कानून : अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि ‘ऑनलाइन गेमिंग’ के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए केंद्र उचित नीति या नया कानून लेकर आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि ‘ऑनलाइन गेमिंग' के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए केंद्र उचित नीति या नया कानून लेकर आएगा. रेल तथा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने बेंगलुरु में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हाल ही में उन्होंने सभी राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के साथ बैठक की, जो ऑनलाइन गेमिंग के प्रभाव को लेकर चिंतित थे.वैष्णव ने कहा, ‘‘प्रत्येक राज्य ने समाज पर ऑनलाइन गेमिंग के प्रभाव के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है, विशेष रूप से इसके आदि होने को लेकर. इसे लेकर लोग ऐसे अजीब तरह से व्यवहार कर रहे हैं जो सामाजिक मानदंडों के अनुरुप नहीं है और इससे सामाजिक सद्भाव प्रभावित हो रहा है.''

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र डेटा विधेयक और डिजिटल इंडिया विधेयक लेकर आ रहा है. उनके अनुसार, डेटा बिल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और यह दुनिया के लिए एक आदर्श बन जाएगा. डिजिटल इंडिया विधेयक के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका मसौदा तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: हार से लालू परिवार में भगदड़ | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon