अरविंद सावंत के 'इंपोर्टेड माल' वाले बयान के बाद CEC सख्त, ऐसे मामलों पर दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने महिला नेताओं को निशाना बनाकर की गई अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणियों की निंदा की और अधिकारियों से ऐसे मामलों में कार्रवाई करने को कहा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत के शिवसेना (शिंदे गुट) की प्रत्याशी शाइना एनसी पर किए गए विवादित टिप्पणी के मामले में निवार्चन आयोग ने संज्ञान लिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान महिलाओं के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा की. उन्होंने अधिकारियों को ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने महिला नेताओं को निशाना बनाकर की गई अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणियों की निंदा की और अधिकारियों से ऐसे मामलों में कार्रवाई करने को कहा. निर्वाचन आयोग ने इससे पहले राजनीतिक दलों, नेताओं और प्रत्याशियों को निर्देश दिए थे कि वे ऐसे किसी भी कार्य, हरकत या बयानबाजी से बचें, जिसे महिलाओं के सम्मान और गरिमा के खिलाफ माना जाता हो.

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद अरविंद सांवत ने शाइना एनसी से मांगी माफी, इंपोर्टेड माल कहने पर दर्ज हुई थी FIR

Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, CEC राजीव कुमार ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि निजी जीवन के किसी भी पहलू की आलोचना नहीं की जानी चाहिए, जो अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं की सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़ा न हो. राजीव कुमार ने प्रशासन को निम्न-स्तरीय व्यक्तिगत हमले करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

Advertisement

स्पीड ब्रेकर राजनीति से थक गए...; आदित्य ठाकरे को चुनावी मैदान में चुनौती देने पर मिलिंद देवड़ा

बता दें कि कुछ दिन पहले शिवसेना (UBT) के सांसद अरविंद सावंत ने प्रचार अभियान के दौरान मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी को इंपोर्टेड माल कहा था. जिसके बाद शाइना एनसी ने सावंत के खिलाफ नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि, बाद में सावंत ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली थी.

Advertisement
अरविंद सावंत ने कहा, "ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि मैंने एक महिला का अपमान किया है, मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं किया. जानबूझकर मेरे बयान का अलग अर्थ निकालकर निशाना बनाया जा रहा है, मुझे इस बात का दुख है. लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं. देश में महिलाओं के सम्मान को पार्टी के हिसाब से नहीं देखा जा सकता."

महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उद्धव ठाकरे को झटका, वरिष्ठ नेता Ravi Raja बीजेपी में हुए शामिल

अरविंद सावंत ने क्या कहा था?
शिवसेना UBT के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबा देवी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमीन पटेल के प्रचार के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि यहां इंपोर्टेड माल नहीं चलता, ओरिजिनल माल चलता है. मुंबा देवी से शिवसेना एकनाथ शिंदे पार्टी की उम्मीवार शाइना NC ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताया.

Advertisement
शाइना ने कहा, "मैं महिला हूं, लेकिन माल नहीं हूं. उद्धव ठाकरे चुप हैं, नाना पटोले चुप हैं लेकिन मुंबई की महिलाएं चुप नहीं रहेंगी. 20 नवंबर को इसका जवाब मिल जाएगा."

20 नवंबर को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
शाइना कहती हैं, "अरविंद सावंत को जब 2014 और 2019 में प्रचार करना था... तब हम 'आपकी लाडली बहनें' थे. आप हमारे साथ प्रचार करके चुनाव जीत गए. यहां इस शब्द का इस्तेमाल करना कि 'मैं इंपोर्टेड माल हूं.'... माल का मतलब आइटम... अरविंद सावंत मैं महिला हूं... मैं माल नहीं हूं... ये महा विकास अघाड़ी नेतृत्व उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राउत, नाना पटोले किसी ने बयान तक नहीं दिया. आपके मुंबा देवी के विधायक अमीन पटेल खड़े होकर हंस रहे हैं...मुझे मां मुंबा देवी का आशीर्वाद है... मुंबा देवी की महिलाओं का आशीर्वाद है.. आपको 20 नवंबर को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा."

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

मुंबई में 20% मुस्लिम आबादी, फिर टिकट देने में कंजूसी क्यों? शरद गुट चिंतित, उद्धव से नाराजगी

Featured Video Of The Day
Sukhwinder Singh Sukhu Samosa Row: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू के समोसे कौन खा गया, CID ​​जांच