100 करोड़ की वसूली मामले में CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को हिरासत में लिया

सीबीआई की टीम रिमांड के लिए उन्हें स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश करेगी. उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल से हिरासत में लिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBI ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को हिरासत में लिया
मुंबई:

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किले बढ़ गई हैं. 100 करोड़ की वसूली मामले में सीबीआई (CBI) ने  अनिल देशमुख को हिरासत में लिया है. सीबीआई की टीम रिमांड के लिए उन्हें स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश करेगी. उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल से हिरासत में लिया गया. इससे पहले, देशमुख ने बंबई उच्च न्यायालय का रुख कर एक विशेष अदालत के आदेश के चुनौती दी थी.

विशेष अदालत के फैसले में सीबीआई को भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में देशमुख को हिरासत में लेने की अनुमति दी गई थी. देशमुख ने सोमवार को अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से दाखिल अपनी याचिका में सीबीआई हिरासत की मांग करने वाली याचिका को भी चुनौती दी थी. 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता की याचिका बुधवार को न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे की एकल पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.

सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 31 मार्च को सीबीआई द्वारा दायर एक आवेदन को अनुमति दी थी तथा एजेंसी को देशमुख और तीन अन्य -संजीव पलांदे, कुंदन शिंदे (देशमुख के पूर्व सहयोगी) और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को हिरासत में लेने की अनुमति दी थी.

ये भी पढ़ें -

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों को किया ब्लॉक, 4 पाकिस्तान से जुड़े
दक्षिण दिल्ली में नगर निगम के फरमान के बाद मीट की सभी दुकानें बंद
राहुल-प्रियंका को 'किनारे हटने' की सलाह देने वाले पार्टी प्रवक्ता को कांग्रेस ने पद से हटाया

ये भी देखें-संजय राउत का BJP पर एजेंसियों के जरिये दबाव बनाने का आरोप, कहा- मर जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं

Featured Video Of The Day
UPSC CSE Result 2024: टॉप 5 टॉपर में 3 लड़कियां आखिर कौन हैं? | Shakti Dubey | Harshita Goyal
Topics mentioned in this article