चिंतल परदेसियो के एमडी के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस, गैर इरादतन हत्या और धोखाधड़ी का चलेगा मुकदमा

गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित निर्माणधीन चिंतल परदेसियो हाउसिंग कॉम्पलेक्स में बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुरुग्राम:

सीबीआई ने फरवरी 2022 में गुरुग्राम के सेक्टर 109, चिंतल परदेसियो के टॉवर डी के निर्माण में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया है.चिंतल परदेसियो के एमडी अशोक सालोमन पर कथित गैर इरादतन हत्या, धोखाधड़ी के लिए मामला दर्ज किया गया है. बताते चलें कि  गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित निर्माणधीन इस सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. सोसायटी के एक अपार्टमेंट की छठवीं मंजिल में निर्माण के दौरान लेंटर गिर गया था.

बताते चलें कि इस हाउसिंग कॉम्पलेक्स में 18 फ्लोर की बिल्डिंग थी जिसके एक हिस्से में हादसा हुआ था. घटना में 3 लोग फंस गए थे जिनमें से 2 की मौत हो गयी थी. घटना के बाद से घटना की निष्पक्ष जांच के लिए लगातार आवाज उठाए जा रहे थे.

बताते चलें कि पिछले ही साल कोर्ट के आदेश के बाद सुपरटेक (Supertech) लिमिटेड के एक अपार्टमेंट को नोएडा में गिरा दिया गया था.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाले हमलावर ने माना अपना जुर्म, Bangladesh कनेक्शन के भी सबूत मिले
Topics mentioned in this article