महादेव ऐप घोटाले में छत्तीसगढ़ पूर्व CM भूपेश बघेल की मुश्किल बढ़ीं, CBI ने इस आधार पर बनाया आरोपी

सीबीआई ने महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाल में दर्ज की गई एफआईआर में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को आरोपी के रूप में नामित किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल
रायपुर:

महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में कांग्रेस नेता और पूर्व छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल को CBI ने आरोपी बनाया है. सीबीआई ने कहा कि वो भी लाभार्थियों में थे. सीबीआई ने कहा है कि बघेल घोटाले के लाभार्थियों में से एक हैं. बघेल को एफआईआर में 19 नामजद आरोपियों में से छठवें आरोपी के रूप में लिस्ट किया गया है. सीबीआई ने महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाला में दर्ज की गई एफआईआर में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को आरोपी के रूप में नामित किया है. 

5000 करोड़ से अधिक का घोटाला

इससे पहले, छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस घोटाले में दर्ज एफआईआर में बघेल का नाम शामिल था. ईओडब्ल्यू ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की तरफ से इस मामले में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी. बघेल को एफआईआर में 19 नामजद आरोपियों में से छठे आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

स्पेशल कोर्ट को सौंपी जा चुकी रिपोर्ट

राज्य सरकार किसी मामले की जांच को सीबीआई के पास भेजती है तो प्रक्रिया के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी राज्य पुलिस की एफआईआर को अपने मामले के रूप में पुनः पंजीकृत करती है. एफआईआर को जांच का प्रारंभिक बिंदु मानते हुए, केंद्रीय एजेंसी मामले की जांच करती है और अपने निष्कर्षों को अंतिम रिपोर्ट के रूप में विशेष अदालत को सौंपती है, जिसमें प्राथमिकी के आरोप शामिल हो भी सकते हैं और नहीं भी. इस साल 26 मार्च को सीबीआई ने बघेल के आवास समेत 60 ठिकानों पर छापे मारे थे और उनकी तलाशी ली थी.

Featured Video Of The Day
Russia Earthquake: 8.8 तीव्रता का भूकंप, 5 देशों में हड़कंप! | Top News | America | Japan | Tsunami