झारखंड में CBI कोर्ट का फैसला, विधायक को भ्रष्टाचार मामले में तीन साल की सजा

सीबीआई ने तिर्की के खिलाफ 2005 और 2009 के बीच विधायक के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान कथित रूप से आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए 2010 में मामला दर्ज किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विधायक को भ्रष्टाचार मामले में तीन साल की सजा (प्रतिकात्मक फोटो)
रांची:

झारखंड में एक विशेष सीबीआई अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में मंदार से विधायक बंधु तिर्की को सोमवार को तीन साल जेल की सजा सुनाई. तिर्की राज्य के पूर्व मंत्री हैं. विशेष न्यायिक आयुक्त प्रभात कुमार शर्मा की अदालत (सीबीआई मामलों) ने तिर्की पर तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.

तीन बार के विधायक तिर्की प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. वह इस दोषसिद्धि के साथ विधानसभा की अपनी सदस्यता खो देंगे. सीबीआई ने तिर्की के खिलाफ 2005 और 2009 के बीच विधायक के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान कथित रूप से आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के लिए 2010 में मामला दर्ज किया था. तिर्की कांग्रेस की तत्कालीन मधु कोड़ा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे थे.

गाजीपुर लैंडफिल : ढहेगा कूड़े का 'विशाल पहाड़' ! लाखों टन कचरे के निस्तारण के लिए टेंडर लाने की तैयारी

उनके वकील एस अग्रवाल ने कहा कि तिर्की अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख करेंगे. अग्रवाल ने सीआरपीसी की धारा 389 का हवाला देते हुए कहा, ‘‘उन्हें (तिर्की को) जमानत दी गई है, क्योंकि उनकी सजा तीन साल है.''

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad On Waqf Bill: वक्फ बिल पर नगीना सांसद चंद्रशेखर | Waqf Amendment Bill
Topics mentioned in this article