CBI को बड़ी कामयाबी, ऑनलाइन ठगी करने वाला अंगद सिंह चांडोक अमेरिका से भारत लाया गया

CBI ने चांधोक को अमेरिका से प्रत्यर्पित करने के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है. वह अब भारत लाया जा चुका है. सीबीआई उसे अदालत में पेश कर उसकी कस्टडी की मांग करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑनलाइन फ्रॉड मामले में सीबीआई को मिली बड़ी सफलता.
नई दिल्ली:

ऑनलाइन धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दोषी अंगद सिंह चांधोक (Angad Singh Chandok deported From US) को सीबीआई ने अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया है. भारतीय नागरिक अंगद सिंह अमेरिकियों से ऑनलाइन टेक सपोर्ट योजना के जरिए ठगे गए लाखों डॉलर को शेल कंपनियां बनाकर उनके जरिए अन्य देशों में ट्रांसफर करता था. अंगद को इस मामले में अमेरिकी अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया था. अदालत के मुताबिक, उसने अमेरिकी नागरिकों से ऑनलाइन टेक सपोर्ट के जरिए लाखों डॉलर की चोरी की.

भारत लाया गया ऑनलाइन फ्रॉड का दोषी

डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने मार्च 2022 में प्रेस स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि अमेरिका के एक सीनियर सिटीजन के साथ धोखाधड़ी के मामले में यूएस कोर्ट से अंगद को 6 साल के लिए दोषी करार दिया था. बता दें कि सीबीआई ने चांधोक को अमेरिका से प्रत्यर्पित करने के लिए एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है. वह अब भारत लाया जा चुका है. सीबीआई उसे अदालत में पेश कर उसकी कस्टडी की मांग करेगी.
 

Featured Video Of The Day
Harvard के विदेशी छात्रों को बड़ी राहत, US Court ने Trump प्रशासन के आदेश पर लगाई रोक