नोएडा के सेक्टर 19 के एक मकान में IT ने रेड की है. कल देर शाम से चल रही रेड में इनकम टैक्स की टीम कई दस्तावेज खंगाल रही है. सूत्रों के मुताबिक छापे के दौरान दो करोड़ रुपये से ज्यादा कैश भी बरामद हुआ है. नोएडा में एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम के घर पर यह छापा मारा गया है.
जानकारी के मुताबिक जिस घर में आईटी ने छापा मारा है वहां नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन यानी NBCC के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल और उनका परिवार रहता है, बताया जा रहा है मौके से आईटी को मिला कैश करोड़ों में है. भारी संख्या में कैश मिलने के बाद नोटों की गिनती के लिए मशीनें भी मंगाई गई हैं. कहा जा रहा है कि परिवार ने कैश को लेकर दावा किया था जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने परिवार से कैश को लेकर दस्तावेज मांगे हैं.
इनकम टैक्स विभाग मित्तल परिवार से पूछताछ कर रहा है साथ है. अन्य दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं. इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि छापेमारी एनबीसीसी से जुड़े एक पुराने मामले को लेकर की गई है.
देश प्रदेश : कोरोना काल में बंपर मुनाफा कमाने वाली कंपनी माइक्रो लैब्स पर IT का छापा