दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के ताजा दावे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि इसका मतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) व प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे उनकी सरकार को गिराने का प्रयास थे लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में 'ऑपरेशन कमल'' विफल साबित हुआ.
इससे पहले सिसोदिया ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की थी. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है - ‘आप' छोड़ कर भाजपा में आ जाओ, आपके खिलाफ सीबीआई और ईडी के सारे मामले बंद करवा देंगे.''
उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा को मेरा जवाब है - मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं और राजपूत हूं. सिर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों, षडयंत्रकारियों के सामने नहीं झुकूंगा. मेरे खिलाफ सारे मामले झूठे हैं. जो करना है कर लो.''
सिसोदिया के ट्वीट के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘‘इसका मतलब सीबीआई-ईडी छापे का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये छापे केवल दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए मारे गए.''
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'ऑपरेशन लोटस (कमल) दिल्ली में विफल रहा.'
मनीष सिसोदिया के दावे पर मचा घमासान, बीजेपी और AAP आमने-सामने