छत्तीसगढ़ और असम समेत देश के इन राज्यों में कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, मिले इतने संक्रमित मरीज

असम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 294 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,26,244 हो गई. असम में पिछले पांच महीनों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए नए मामलों की यह सबसे अधिक संख्या है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,840 नए केस दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 43 व्यक्तियों की मौत भी हुई है. इनमें छत्तीसगढ़ में 296, असम में 294 और झारखंड में 132 नए संक्रमित मिले हैं. 

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 296 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 11,55,791 हो गई. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 10 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 126 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई.

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को सबसे ज्यादा 60 मामले दुर्ग जिले में मिले. इसके बाद रायपुर में 53 संक्रमितों की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,55,791 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,40,388 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 1363 मरीज उपचाराधीन हैं.

वहीं असम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 294 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 7,26,244 हो गई. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से शनिवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी गई. असम में पिछले पांच महीनों में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए नए मामलों की यह सबसे अधिक संख्या है.

बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में असम में कोविड-19 से दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 6,642 पर पहुंच गई. वहीं, राज्य में संक्रमण दर बढ़कर 11.20 प्रतिशत हो गई है. एक दिन पहले असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 273 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 10.38 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

बुलेटिन में बताया गया है कि कामरूप मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 92 नए मामले सामने आए. वहीं, असम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,370 हो गई है.

Advertisement

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,16,883 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं, जिससे वहां ठीक होने वालों की दर 98.71 प्रतिशत हो गई है. राज्य में अब तक लगभघ 2.14 करोड़ लोग पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण करवा चुके हैं.

इधर झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए और लगभग चार महीने बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या 500 के पार हो गई. राज्य में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,36,516 हो गई है. हालांकि संक्रमण से किसी मृत्यु होने का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, लिहाजा मृतक संख्या अब भी 5,321 है.

Advertisement

झारखंड में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 542 है. 58 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,653 हो गई है.

इस बीच, रांची उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 से जान गंवाने वालों के परिजनों को दिए जा रहे मुआवजे की प्रगति की शुक्रवार को समीक्षा की. अधिकारियों ने कहा कि मुआवजे के संबंध में आश्रितों के कुल 1,042 आवेदनों को मंजूरी दी गई है और उन्हें भुगतान किया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?