अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ चुनाव संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज

नंदयाला जिले के पुलिस अधीक्षक के. रघुवीरा रेड्डी ने बताया कि अर्जुन शनिवार को नंदयाला विधानसभा क्षेत्र से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एस रवि चंद्र किशोर रेड्डी के आवास पर कथित तौर पर एक रैली में आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अल्‍लू अर्जुन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नंदयाला (आंध्र प्रदेश):

आंध्र प्रदेश पुलिस (Andhra Pradesh Police) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतदान के पहले प्रचार अभियान पर रोक लग जाने के बावजूद रैली में शामिल होकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. नंदयाला जिले के पुलिस अधीक्षक के. रघुवीरा रेड्डी ने बताया कि अर्जुन शनिवार को नंदयाला विधानसभा क्षेत्र से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एस रवि चंद्र किशोर रेड्डी के आवास पर कथित तौर पर एक रैली में आए थे.

रघुवीरा रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हमने चुनाव प्रचार पर रोक की अवधि के दौरान रैली में आकर एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) का उल्लंघन करने के आरोप में अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.''

उन्होंने बताया कि 300 से अधिक प्रशंसक मोटरसाइकिल के जरिए आए थे.

उन्होंने बताया कि शनिवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया.

भीड़ की ओर हाथ हिलाकर किया था अभिवादन 

‘पुष्पा' फिल्म के अभिनेता और वाईएसआरसीपी उम्मीदवार ने छज्जे पर खड़े होकर बड़ी संख्या में एकत्र लोगों की भीड़ की ओर हाथ हिलाया और उनका अभिवादन किया. अभिनेता ने किशोर रेड्डी के समर्थन में ‘एक्स' पर एक संदेश भी लिखा.

अर्जुन ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैं गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए नंदयाल के लोगों का आभारी हूं. इस आतिथ्य के लिए सिल्पा रवि रेड्डी (वाईएसआरसीपी उम्मीदवार) गारू का धन्यवाद. आपको चुनावों और उसके बाद के लिए शुभकामनाएं. मेरा अटूट प्रेम एवं समर्थन आपके साथ है. ''

रघुवीरा रेड्डी ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जाएगी.

पवन कल्‍याण के रिश्तेदार हैं अल्‍लू अर्जुन 

दिलचस्प बात यह है कि आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में स्थित पलाकोल्लू शहर अर्जुन का पैतृक स्थान है और अर्जुन जनसेना के संस्थापक एवं अभिनेता-नेता पवन कल्याण के करीबी रिश्तेदार हैं.

जनसेना, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सहयोगी हैं, वे चुनाव में वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी से मुकाबला कर रहे हैं. राज्य में 13 मई को मतदान होना है.

ये भी पढ़ें :

* करीबी के प्रचार के लिए सड़क पर उतरे अल्लु अर्जुन तो देखने के लिए जुट गई लाखों की भीड़, राम चरण के लिए भी रास्ता बनाना हुआ मुश्किल
* पुष्पा के डायरेक्टर ने 20 साल पहले ही अल्लू अर्जुन को बना डाला था सुपरस्टार, चार करोड़ की फिल्म ने की थी आठ गुना कमाई
* बिग बॉस वाले औरा पर चढ़ा पुष्पा का खुमार, पुष्पा 2 के गाने 'पुष्पा पुष्पा' पर खूब किया डांस- देखें कोरियन पुष्पा का वीडियो

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की