विदेशी चंदा कानून मामले में 36 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, कई सरकारी कर्मी गिरफ्तार

सीबीआई (CBI) ने विदेशी चंदा विनियमन कानून (FCRA) उलंघन मामले में टोटल 36 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से 14 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested)कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सभी आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा और जांच लगातार जारी है.
नई दिल्ली:

सीबीआई (CBI) ने विदेशी चंदा विनियमन कानून (FCRA) उलंघन मामले में टोटल 36 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इनमें से 14 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested)कर लिया गया है. जिनमें कई पब्लिक सर्वेंट है जो गृह मंत्रालय में कार्यरत है. इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें, ग्रह मंत्रालय में पोस्टेड गिरफ्तार हुए पब्लिक सर्वेंट में  प्रमोद कुमार भसीन, आलोक रंजन, राज कुमार, शाहिद खान, गजनफर अली, तुषार कांति रॉय शामिल है.  इनके अलावा एनजीओ और दूसरे विभाग के लोग गिरफ्तार हुए है. 

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिल नाडु, आसाम, मणिपुर समेत 40 जगह सीबीआई ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इनके पास से 3.21 करोड़ रुपए, कागजात, मोबाइल फोन बरामद हुए है. सीबीआई ने 10 मई 2022 को 36 आरोपियों जिंसमे 7 सरकारी अधिकारी एमएचए डिवीजन एफसीआर में कार्यरत, मिडिल मेन, तमाम एनजीओ के कर्ताधर्ता जो एफसीआर क्लियरेंस देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे, रजिस्ट्रेशन और रिन्युएल के नाम पर रूल्स का उलंघन किया जा रहा था.

जांच में सामने आया था कि कुछ सरकारी अधिकारी एफसीआरए में पोस्टेड होने के नाम पर एनजीओ से मोटी रिश्वत ले रहे थे. जांच के दौरान दो आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों 4 लाख रुपए की रिश्वत एमएचए के सीनियर एकाउंटेंट के नाम पर लेते हुए पकड़े गए. हवाला के जरिए रिश्वत लेने का मामला सामने आया.

इसे भी पढें : CBI ने विदेशी चंदा मामले में एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 40 जगहों पर छापेमारी की

अशोक गहलोत के मंत्री के बेटे पर रेप का आरोप, CBI जांच की उठी मांग; सांसद ने पूछा- "कैबिनेट से क्यों नहीं हटा रहे?"

CBI ने 40 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में पंजाब से AAP विधायक के परिसरों पर की छापेमारी

 इसे भी देखें : देश प्रदेश : यस बैंक-DHFL घोटाले में CBI ने की महाराष्‍ट्र के बिल्‍डर संजय छाबरिया की गिरफ्तारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला Mumbai के Thane से गिरफ्तार | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article