सावन के पहले दिन ओंकारेश्वर मंदिर के चार पंडों के खिलाफ केस दर्ज, VIP दर्शन के नाम पर मांगे श्रद्धालुओं से पैसे

Sawan 2023: सावन महीने के पहले ही दिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं से पंडों की लूट सामने आई. श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपी पंडों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सावन के पहले दिन ओंकारेश्वर मंदिर के चार पंडों के खिलाफ केस दर्ज
नई दिल्ली:

Sawan 2023: सावन महीने के पहले ही दिन ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (Omkareshwar Jyotirling) मंदिर में श्रद्धालुओं से पंडों की लूट सामने आई. श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपी पंडों के खिलाफ केस दर्ज कर पांच-पांच हजार रुपये का बांड भरवाकर जमानत दे दी. मालूम हो कि वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध के बावजूद पंडा श्रद्धालुओं से दर्शन कराने के नाम पर राशि की वसूली की, लेकिन दर्शन नहीं कराए. जानकारी के मुताबिक सोमवार को चार पंडों द्वारा तीर्थयात्रियों से वीआईपी दर्शन के नाम पर राशि मांगने की शिकायत पुलिस को मिली. श्रद्धालुओं ने चारों पंडों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. टीआई बलजीतसिंह बिसेन ने बताया शिकायत मिलने पर ईश्वर पिता मोहन, बजरंग पिता लक्की निवासी ओंकारश्वर, किशन पिता राधेश्याम निवासी बड़वाह और अखनी कल्याण निवासी ओंकारेश्वर के खिलाफ धारा 107,116 व 161 के तहत केस दर्ज किया है. तहसीलदार द्वारा चारों से 5-5 हजार रुपये का बांड भी भरवाया गया है.

दिल्ली के जनकपुरी इलाके में सड़क धसी, बीच सड़क पर हुआ 10 फीट का गड्ढा 

फ्लाइंग स्क्वायड गठित

सावन माह को देखते हुए कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने तीर्थनगरी के समाजसेवियों, गणमान्यजनों और पंडे-पुजारियों की बैठक ली थी, जिसमें श्रद्धालुओं से अभद्रता और लूट की बात भी उठी. इस पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को लूटने वालों को पकड़ने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड गठित करने की बात कही थी. लेकिन अभी तक मंदिर में कोई नहीं दिखाई दी.

जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक कार गहरे गड्ढे में गिरी, 4 की मौत, 8 गंभीर रूप से घायल 

पार्किंग के नाम पर वसूली

तीर्थनगरी में बीच रोड पर पार्किंग की वसूली, यातायात, टेम्पो-ऑटो चालकों की में कोई परिवर्तन नहीं आया है. प्रशासन की बैठक में व्यवस्था सुधारने की बात होने के बावजूद अब तक कोई कार्य नहीं किया गया है. सब कुछ पहले ही तरह अव्यवस्थित है.

Advertisement

लॉरेश विश्नोई को लेकर पंजाब पुलिस और स्पेशल सेल के बीच अनबन! दिल्ली लाने पर फंसा पेंच

इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर नो इंट्री

सावन माह में श्रद्धालुओं की गाड़ियों के साथ कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के चलते प्रशासन ने सुबह 6 से रात 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन किया है क्योंकि सुबह से रात तक ट्रक और भारी माल वाहनों की इंदौर- इच्छापुर हाइवे पर नो इंट्री रहेगी. बुरहानपुर-खंडवा से इंदौर आने-जाने वाले भारी वाहन देशगांव से डायवर्ट होंगे, जो देशगांव, खरगोन होते हुए इंदौर जाएंगे. श्रद्धालुओं की गाड़ियों के अलावा कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले भक्त सड़क हादसे का शिकार न हो इसीलिए कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने 10 से लेकर 28 अगस्त तक ओंकारेश्वर जाने वाले इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है यानी 49 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. वहीं इंदौर से खंडवा और बुरहानपुर आने-जाने वाले ट्रक व भारी माल वाहन देशगांव से डायवर्ट होंगे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident का LIVE VIDEO आया सामने, देखें समंदर में मौत का मंजर!
Topics mentioned in this article