अभिनेत्री रान्या राव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी मामले में BJP विधायक के खिलाफ केस दर्ज

दुबई से आने पर तीन मार्च को यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की बिस्किट जब्त की गई, जिसके बाद उनके आवास की तलाशी ली गई और अधिकारियों ने कहा कि 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए।

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अभिनेत्री के पास से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्किट जब्त किए गए थे.
बेंगलुरु:

कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रान्या राव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. रान्या राव को हाल ही में सोने की तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि अकुला अनुराधा की शिकायत के आधार पर यतनाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत यहां हाई ग्राउंड्स पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था.

शिकायतकर्ता ने प्राथमिकी में विधायक पर विजयपुरा में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अभिनेत्री के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि अभिनेत्री ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और समाज में उनका सम्मान है. उन्होंने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया कि यतनलाल द्वारा अभिनेत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी ‘‘आपत्तिजनक, अश्लील और अपमानजनक'' है.

वहीं डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव से उनकी सौतेली बेटी और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में सोमवार को पूछताछ की गई. सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता के नेतृत्व वाली जांच टीम ने उनका बयान दर्ज किया. रिपोर्ट अगले दो दिनों में कर्नाटक सरकार को सौंपे जाने की संभावना है. सरकार ने समिति को इसे एक सप्ताह के भीतर सौंपने का निर्देश दिया है.

Advertisement

कर्नाटक सरकार ने 10 मार्च को रान्या की कथित सोना तस्करी गतिविधियों में राव की संभावित संलिप्तता की जांच के लिए गुप्ता को नियुक्त किया था. एक दिन पहले राज्य सरकार ने डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में किसानों की आज महापंचायत, 14 संगठन करेंगे प्रदर्शन, यातायात हो सकती है प्रभावित

Featured Video Of The Day
Nagpur Violence में बड़ा खुलासा, हिंसा के दौरान On Duty महिला पुलिसकर्मियों के साथ हुई थी छेड़छाड़