कार और बाइक में भिड़ंत, छोटा बच्चा और उसके माता-पिता हवा में उछलकर गिरे

महाराष्ट्र के पुणे के जुन्नर में बेल्हे-जेजुरी मार्ग पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, तेज गति से आई कार और बाइक की टक्कर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुणे में हुआ दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) के जुन्नर में बेल्हे - जेजुरी मार्ग पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. यह दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. एक मोड़ पर एक दिशा से तेज गति से कार आ रही थी और उसकी विपरीत दिशा से आ रही बाइक तेज गति से सड़क को पार कर रही थी.   

दोपहिया वाहन पर सवार एक दंपत्ति अपने छोटे बच्चे के साथ सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोपहिया वाहन पर सवार सभी लोग फुटबाल की तरह उछलकर सड़क पर गिर पड़े. बाइक का पिछला हिस्सा कार से टकराया जिससे आमने-सामने की भिड़ंत नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, सभी सुरक्षित हैं. 

तिराहे पर दोनों वाहनों के चालकों ने न तो गति का ध्यान रखा, न ही सामने से आते वाहन को देखा जिससे यह हादसा हो गया. स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब से महामार्ग बना है तब से मोड़ पर भी लोग तेज गति से गाड़ियां चलाते हैं. इसके नतीजे में सड़क हादसे बढ़ गए हैं.

Video: दिल्‍ली में सड़क पार कर रही थी महिला, बस ने कुचला

Featured Video Of The Day
Trump ने Hamas को मनाने के लिए Turkey President Erdogan को क्यों बनाया बिचौलिया? | Gaza Peace Plan
Topics mentioned in this article