बताओ कहां लड़ना है? कैंटीन थप्पड़ कांड में इम्तियाज जलील को संजय गायकवाड ने स्टांप पेपर पर दी खुली चुनौती

संजय गायकवाड ने 500 रुपये के स्टांप पेपर पर एक समझौता पत्र लिखकर जलील को औपचारिक रूप से लड़ाई की चुनौती दी. पत्र में लिखा है, "जलील और मैं आपस में लड़ेंगे. इस दौरान किसी पत्थर या अन्य हथियार का उपयोग नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड और AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के बीच विवाद बढ़ गया है.
  • विवाद विधायक आवास की कैंटीन में एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने के कारण शुरू हुआ था.
  • जलील ने गायकवाड को खुली लड़ाई की चुनौती दी थी, जिसका गायकवाड ने 500 रुपये के स्टांप पेपर पर जवाब दिया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र में शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड और AIMIM के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के बीच जुबानी जंग अब खुले मुकाबले की चुनौती में बदल गई है. विधायक आवास की कैंटीन में एक कर्मचारी को थप्पड़ मारने के विवाद के बाद गायकवाड ने जलील को 500 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखित रूप से लड़ाई की चुनौती दी है.

विवाद तब शुरू हुआ जब बुलढाणा में एक सभा के दौरान इम्तियाज जलील ने गायकवाड़ के थप्पड़ कांड पर तंज कसते हुए कहा, "अगर मैं उस कैंटीन कर्मचारी की जगह होता, तो गायकवाड़ की धुलाई कर देता." इस बयान पर पलटवार करते हुए गायकवाड ने जलील को पीटने की धमकी दी थी. जवाब में जलील ने खुली चुनौती दी और कहा, "जगह तुम्हारी, दिन तुम्हारा, समय भी तुम्हारा, बताओ कहां लड़ना है."

'जलील और मैं आपस में लड़ेंगे...'
इसके बाद, संजय गायकवाड ने 500 रुपये के स्टांप पेपर पर एक समझौता पत्र लिखकर जलील को औपचारिक रूप से लड़ाई की चुनौती दी. पत्र में लिखा है, "जलील और मैं आपस में लड़ेंगे. इस दौरान किसी पत्थर या अन्य हथियार का उपयोग नहीं होगा. हमारी लड़ाई में कोई तीसरा पक्ष हस्तक्षेप नहीं करेगा. इस मुकाबले में होने वाली किसी भी अच्छी या बुरी घटना की जिम्मेदारी हम दोनों की होगी. जलील को इस लड़ाई की तारीख, समय और स्थान तय करना है."

यह विवाद अब व्यक्तिगत टकराव का रूप ले चुका है, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है.

Featured Video Of The Day
Rabri Devi के बयान पर Samrat Choudhary का जवाब बोले- चुनाव से भाग रहे Tejashwi Yadav | NDTV India