कैंटीन वाले की पिटाई मामला: एकनाथ शिंदे ने संजय गायकवाड की गलती मानी

महाराष्ट्र में विधायक गायकवाड ने बासी भोजन परोसे जाने को लेकर मुंबई में कैंटीन के एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया था. अब इस मामले में एकनाथ शिंदे ने संजय गायकवाड की गलती मानी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने मुंबई आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल की कैंटीन में बासी दाल मिलने पर कर्मचारी को थप्पड़ मारा था.
  • विधायक गायकवाड़ ने खाना ऑर्डर किया था, लेकिन जब दाल उनके पास आई तो उसमें बदबू आ रही थी और वह बासी लग रही थी।
  • इस विवाद के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधायक संजय गायकवाड़ की गलती स्वीकार की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र में विधायक संजय गायकवाड ने बासी भोजन परोसे जाने को लेकर मुंबई में कैंटीन के एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया था. अब इस मामले में एकनाथ शिंदे ने संजय गायकवाड की गलती मानी है. उन्होंने कहा कि ये गलत है मैंने विधायक को समझाया है.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि उसे उल्टी हुई, जिससे वह क्रोधित हो गया और उसने वैसी ही प्रतिक्रिया दी. हालांकि मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन अगर कोई समस्या है, तो हमें कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है, लेकिन किसी को पीटना सही नहीं है.

क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने मुंबई आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल में कैंटीन वाले की पिटाई कर दी थी. मामला खराब दाल से जुड़ा है. दरअसल विधायक गायकवाड़ ने खाने का ऑर्डर दिया था. खाना जब उनके पास आया तो पता चला कि खराब दाल सर्व की गई है. दाल से बदबू आ रही थी. ऐसा लग रहा था कि बासी दाल उनको दी गई हो. दाल का ये हाल देखते ही विधायक गायकवाड़ अपना आपा खो बैठे. उन्होंने कैंटीन चालक पर हमला बोल दिया.

Advertisement

शिवसेना विधायक ने दाल का पैकेट सुंघाते हुए कैंटीन चलाने वाले शख्स को थप्पड़ और घूंसे जड़ दिए. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बनियान और तौलिया में खड़े विधायक संजय गायकवाड़ दाल दिखाकर कैंटीन चालक को गुस्से से पीटते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article