महाराष्ट्र के शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने मुंबई आकाशवाणी एमएलए हॉस्टल की कैंटीन में बासी दाल मिलने पर कर्मचारी को थप्पड़ मारा था. विधायक गायकवाड़ ने खाना ऑर्डर किया था, लेकिन जब दाल उनके पास आई तो उसमें बदबू आ रही थी और वह बासी लग रही थी। इस विवाद के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधायक संजय गायकवाड़ की गलती स्वीकार की है।