"इंदिरा गांधी का 'तीसरा बेटा' क्‍या BJP में शामिल हो सकता है?" : कमलनाथ को लेकर बोले MP कांग्रेस अध्यक्ष

दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले कमलनाथ कभी पार्टी नहीं छोड़ सकते. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कमलनाथ को अपना तीसरा बेटा बताया था. (फाइल)

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंदिरा गांधी का ‘तीसरा बेटा’ क्या कांग्रेस छोड़ सकता है?: जीतू पटवारी
  • कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों को पटवारी ने किया खारिज
  • कमलनाथ कभी भी कांग्रेस को नहीं छोड़ सकते : दिग्विजय सिंह
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
भोपाल :

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने कमलनाथ (Kamal Nath) को अपना 'तीसरा बेटा' बताया था और उन अटकलों को खारिज कर दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. पार्टी में कमलनाथ के सहयोगी और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने भी इन अटकलों को खारिज किया और इन बातों को 'मीडिया की उपज' करार दिया. 

पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, 'क्या आप इंदिरा जी के तीसरे बेटे के भाजपा में शामिल होने का सपना देख सकते हैं?'

उन्होंने कहा कि कमलनाथ बुरे दौर में कांग्रेस के पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्च 2020 में भाजपा में शामिल होने के बाद उनके (कमलनाथ के) नेतृत्व वाली सरकार गिर गई थी. 

Advertisement
Advertisement

मीडियाकर्मियों को उत्‍साहित नहीं होने के लिए कहा 

भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच, कमलनाथ शनिवार दोपहर दिल्ली पहुंचे और कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी, तो वह पहले मीडिया को बताएंगे. 

Advertisement

पत्रकारों के साथ अपनी संक्षिप्त बातचीत में कमलनाथ ने मीडियाकर्मियों को उत्साहित नहीं होने को कहा. 

कमलनाथ कांग्रेस को नहीं छोड़ सकते : दिग्विजय 

वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले कमलनाथ कभी पार्टी नहीं छोड़ सकते. 

Advertisement

उन्होंने जबलपुर में संवाददाताओं से कहा, 'ब्रेकिंग के चक्कर में मत पड़ो. मैंने कल रात करीब साढ़े दस या 11 बजे कमलनाथ जी से बात की थी. वह छिंदवाड़ा में हैं. वह व्यक्ति जिसने अपनी राजनीतिक पारी गांधी और नेहरू परिवार के साथ शुरू की....वह उस समय पार्टी के पीछे खड़ा था जब पूरी जनता पार्टी और तत्कालीन सरकार इंदिरा जी को जेल भेज रही थी.''

गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ किया काम

सिंह ने कहा, ‘‘ क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि ऐसा व्यक्ति कांग्रेस, सोनिया जी और इंदिरा जी के परिवार को छोड़ देगा? आप सभी को इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहिए.''

कमलनाथ (78) ने गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ काम किया है. कमलनाथ का मध्य प्रदेश के साथ संबंध 1979 से है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें अपना तीसरा बेटा बताया था. उनका जन्म 1946 में उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. 

ये भी पढ़ें :

* कमलनाथ BJP में शामिल होने पर कर रहे हैं विचार, कांग्रेस से जताई 'नाखुशी' : सूत्र
* कमलनाथ ने BJP में शामिल होने की अटकलों पर दिया जवाब, नकुलनाथ ने अपने बायो से कांग्रेस हटाया
* BJP में जाने की अटकलों के बीच बेटे के साथ दिल्ली पहुंचे कमलनाथ, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की खबर

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article