CAG की रिपोर्ट : PM स्वास्थ्य बीमा योजना में मिले घपले, बड़ी संख्या में अवैध लाभार्थी उठा रहे फायदा

कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट में कहा गया है कि 9.85 लाख लाभार्थी सिर्फ तीन मोबाइल रजिस्टर्ड हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

आयुष्मान भारत योजना में CAG को घपले मिले हैं. दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य सेवा योजना पीएम बीमा योजना और पीएम जन औषधि योजना में एक ही मोबाइल नंबर है.  इसमें बहुत सारे लाभार्थी आ गए. इसी तरह से फर्जी पंजीकरण और भी कई मुद्दों में हुआ. सरकार के कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (CAG) ने एक आंकड़ा जारी किया है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि, सिर्फ यही नहीं आयुष्मान भारत योजना में और भी बहुत सारे घपले हुए हैं. 

प्रधानमंत्री हैल्थ इंश्योरेंस स्कीम में बहुत सारी गड़बड़ियां सामने आई हैं. CAG  की रिपोर्ट में यह सामने आई हैं. जबकि हैल्थ मिनिस्ट्री संसद में यह कहती है कि वह फ्राड और संदिग्ध ट्रांजेक्शन का ट्रैक करने के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर रही है.  

कैग ने आयुष्मान भारत की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की एक रिपोर्ट जारी की है. यह योजना विश्व की सबसे सरकारी फंडेड स्कीम है. कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि 9.85 लाख लाभार्थी सिर्फ तीन मोबाइल रजिस्टर्ड हैं. करीब साढ़े सात लाख लाभार्थी मोबाइल नंबर 9999999999 पर रजिस्टर्ड हैं. 1.3 लाख मोबाइल नंबर 8888888888 पर रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा 96,046 लोग मोबाइल नंबर 9000000000 पर रजिस्टर्ड हैं. इन गलत नंबरों पर लाखों लोग रजिस्टर्ड हैं. 4761 लाभार्थी सात आधार नंबरों पर रजिस्टर्ड हैं. कैग ने डेटा का विश्लेषण नवंबर 2022 तक किया है.        

Advertisement

इस स्कीम में करीब 24 करोड़ लाभार्थी हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें इनवेलिड बेनिफीशियरी हैं. इस तरह के लोग कम से कम छह राज्यों में लाभ ले रहे हैं. करोड़ों रुपये इन अवैध लाभार्थियों पर खर्च किया जा रहा है. इस तरह के सबसे अधिक अयोग्य लाभार्थियों पर सबसे ज्यादा व्यय तमिलनाडु में 22.4 करोड़ रुपये व्यय हो रहा है.कर्नाटक में 4.65 करोड़, महाराष्ट्र में 1.47 करोड़ इन पर खर्च किए जा रहे हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि योजना में बहुत सारे मृत लोगों के नाम पर उन्हें मरीज दिखाकर इलाज पर व्यय किया गया है. करीब 88,760 मृत लोगों के नाम पर 2.15 लाख दावे किए गए.इन पर पेमेंट भी किया गया.

Advertisement
Topics mentioned in this article