लंच के सहारे आंध्र, तेलंगाना को साधने की कोशिश! दक्षिण भारतीय छात्रों से सीतारमण की मुलाकात

एक छात्र से वित्त मंत्री सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, "पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें. अपनी पढ़ाई को छोड़कर राजनीति में आना बिल्कुल गलत है. आपको राजनीति को एक वैकल्पिक करियर के रूप में रखना चाहिए." उन्होंने कहा, "मैं बहुत देर से राजनीति में आई और पार्टी ने मुझे अवसर दिया."

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आंध्र, तेलंगाना के छात्रों से निर्मला सीतारमण की मुलाकात.
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेलुगु भाषी राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश (Andhra Telangana Voting) में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान (LokSabha Elections 2024) से दो दिन पहले शनिवार को दिल्ली के आंध्र और तेलंगाना भवन का दौरा कर दिल्ली विश्वविद्यालयों के कुछ छात्रों से संवाद किया. सीतारमण ने तेलुगु भाषी दो राज्यों और तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के करीब 20 छात्रों (Nirmala Sitharaman Meets Students) के साथ ने शिक्षा और राजनीति से लेकर आर्थिक स्थिति जैसे विषयों पर चर्चा की. इसे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 13 मई के चुनावों से पहले संपर्क साधने की कोशिश माना जा रहा है. दरअसल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, दोनों ही राज्यों में बीजेपी अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

मतदान से पहले संपर्क साधने की कोशिश!

आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटों और विधानसभा की 175 सीटों पर एक साथ 13 मई को मतदान होना है. तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर भी उसी दिन मतदान होना है. छात्रों ने जैसे ही दोपहर का भोजन करना शुरू किया, सीतारमण ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि वे ठीक से खाना खाएं. वित्त मंत्री ने छात्रों की थाली में बची सब्जियों की ओर इशारा करते हुए कहा, "मैं सुन रही हूं, आप कृपया खाइए" घंटे भर लंबी बातचीत के दौरान वित्त मंत्री ने अपने छात्र जीवन के किस्से भी साझा किए.

Advertisement

जब एक विद्यार्थी ने सीतारमण से मदुरै में ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनके जीवन के बारे में पूछा, तो बीजेपी नेता ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की प्रवेश परीक्षा के लिए दिल्ली की अपनी यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा, "मैं तीन विषयों की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुई और अंतत: एमए अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम चुना. इसके बाद, मैंने एमबीए किया और पीएचडी शुरू की लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाई."

Advertisement

राजनीतिक करियर पर वित्त मंत्री की सलाह

जब आंध्र प्रदेश के कडापा जिले के छात्र और राजनीति विज्ञान के विद्यार्थी कुशल ने राजनीतिक करियर शुरू करने पर उनकी सलाह मांगी तो चर्चा उस वक्त राजनीति के क्षेत्र में पहुंच गई. इस दौरान सीतारमण ने कहा, "पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें. अपनी पढ़ाई को छोड़कर राजनीति में आना बिल्कुल गलत है. आपको राजनीति को एक वैकल्पिक करियर के रूप में रखना चाहिए." उन्होंने कहा, "मैं बहुत देर से राजनीति में आई और पार्टी ने मुझे अवसर दिया."

Advertisement
बातचीत के आगे बढ़ने पर, सीतारमण ने विद्यार्थियों की विभिन्न चिंताओं को दूर करने की कोशिश की. विधि के छात्र प्रियम ने तमिल राजनीति पर बात करते हुए दिल्ली में तमिल छात्रों के भेदभाव का सामना करने की बात कही, जिसपर वित्त मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाने की कोशिश की.  सीतारमण ने कहा, "तमिलनाडु में और अन्य जगहों पर की जाने वाली राजनीति में कोई अंतर नहीं है. हमें अपने मूल निवास स्थान और राज्य पर गर्व करना चाहिए, हमें निराश नहीं होना चाहिए."

आंध्र,तेलंगाना में बीजेपी की संभावना पर क्या बोलीं सीतारमण?

दक्षिणी राज्यों के लिए एक विवादास्पद मुद्दा, लोकसभा क्षेत्रों के परिसीमन पर सीतारमण ने संवैधानिक प्रक्रिया पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "यह बीजेपी की संस्था नहीं, बल्कि संवैधानिक संस्था है जो राज्यों के साथ परामर्श के बाद निर्णय लेगी." उन्होंने कहा, "एक विश्वसनीय संस्था निर्णय करेगी. कुछ भी निर्णय करने से पहले हमें दक्षिणी राज्यों को नुकसान होने की चिंता नहीं करनी चाहिए."

Advertisement

तेलुगु भाषी दो राज्यों में बीजेपी की संभावना पर उन्होंने कहा, "दोनों दक्षिणी राज्यों में बीजेपी गठजोड़ को पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है. तेलंगाना भ्रष्टाचार और झूठे वादों के चलते ऋण के बोझ तले दब गया है. मेरा मानना है कि लोग बीजेपी को वोट देंगे." उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पार्टी को आंध्र प्रदेश में अच्छा-खासा समर्थन मिलेगा. बता दें कि बीजेपी आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और पवन कल्याण की जनसेना के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: हत्या से पहले डॉक्टर को किया था टॉर्चर, पुलिस को पालतू कुत्ते से हत्यारों की पहचान की उम्मीद

ये भी पढे़ं-तनाव के बीच ईरान ने इजरायल को दी परमाणु बम बनाने की चेतावनी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rajasthan Bird Flu Cases: Jaisalmer में 11 January को मिला था पहला केस, अब तक 35 पक्षियों की मौत