कृषि कानूनों की वापसी पर जल्दबाजी में सरकार, बुधवार को मोदी कैबिनेट देगी मंजूरी - सूत्र

24 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाले बिल को मंजूरी देने की हो रही तैयारी

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा पर किसान नेताओं में खुशी की लहर
नई दिल्ली:

कृषि कानूनों की वापसी को लेकर सरकार फास्ट मोड में है. सूत्रों के मुताबिक, अब 24 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने वाले बिल को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद 29 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार इसे पेश करेगी. 

गुरुपर्व के मौके पर पीएम की कृषि कानूनों को वापस लिए जाने (farm laws withdrawn) की घोषणा के बाद एक साल से दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों में खुशी की लहर है. मालूम हो कि पिछले साल सरकार ने संसद में तीन नए कृषि बिलों को पारित करवाया था, जिसके बाद यह कानून बन गया था.

VIDEO : 'दोबारा आ सकते हैं कृषि कानून', यूपी में बोले राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कृषि कानूनों की वापसी की घोषणा करते हुए कहा था कि हमने समझाने की कोशिश की थी, पर हम कुछ किसानों को नहीं समझा पाए. हालांकि पीएम के फैसले का किसान संगठनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है. लेकिन किसान नेताओं का अब भी कहना है कि कानूनों के खिलाफ एक साल से चल रहा आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है. वह सरकार से एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

देश प्रदेश: किसान तय समय पर ही करेंगे सभी कार्यक्रम, 29 को किया जाएगा संसद मार्च

Featured Video Of The Day
Canada Firing के बाद Mumbai में Kapil Sharma के घर पहुंची Police, क्या खतरे में हैं Comedian?
Topics mentioned in this article