कंडक्टर पर हमला और दो राज्यों के बीच बस सेवा बंद, पढ़ें क्या है पीछे की पूरी कहानी

एमएसआरटीसी बस पर हमले के बाद महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शनिवार को कर्नाटक में राज्य परिवहन की बसों को निलंबित करने का आदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं फिलहाल निलंबित कर दी गईं हैं. कर्नाटक की राज्य परिवहन निगम की बस के एक कंडक्टर पर यात्री को मराठी में जवाब नहीं देने के कारण कथित रूप से हमला करने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों राज्यों के बीच बस सेवा को निलंबित करना पड़ा है. यह घटना शुक्रवार को महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिला मुख्यालय बेलगावी के बाहरी इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि मारपीट के संबंध में तीन को गिरफ्तार और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. वहीं बस कंडक्टर पर पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पूरा मामला क्या है

51 वर्षीय बस कंडक्टर महादेवप्पा मल्लप्पा हुक्केरी ने बताया कि सुलेभवी गांव में अपने पुरुष साथी के साथ बस में चढ़ी एक लड़की मराठी में बात कर रही थी. उन्होंने लड़की से कहा कि वह मराठी नहीं जानते और कन्नड़ में बात करने को कहा. कंडक्टर ने कहा, “जब मैंने कहा कि मैं मराठी नहीं जानता तो उस लड़की ने मुझे गाली देते हुए कहा कि मुझे मराठी सीखनी चाहिए. इसके बाद अचानक बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और मुझ पर हमला कर दिया.”

पुलिस ने बताया कि घायल बस कंडक्टर को बेलगावी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि उसे मामूली चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है.

पुलिस ने अब तक क्या किया

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “कंडक्टर पर हमले के सिलसिले में एक मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 1 को नाबालिग होने के कारण हिरासत में लिया गया है. वहीं दूसरे पक्ष से 14 वर्षीय नाबालिग द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर कंडक्टर के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है. पॉक्सो अधिनियम के मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. हमें जांच करनी होगी और आरोपों पर गौर करना होगा तथा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

Advertisement

बस सेवा क्यों निलंबित हुई

बेलगावी पुलिस आयुक्त इदा मार्टिन मारबानियांग ने कहा कि कंडक्टर पर हमले के सिलसिले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन निरीक्षकों के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई हैं. घटना के बाद कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बेलगावी-बागलकोट मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और पुतले जलाए. महाराष्ट्र की बस पर कर्नाटक के समर्थन के बारे में लिख दिया.इससे तनाव बढ़ गया. हालांकि, पुलिस ने उन्हें वैन में भरकर वहां से हटा दिया. फिलहाल शाम 7 बजे से अगले आदेश तक दोनों राज्यों के बीच बस सेवा रोक दी गई है. हालात नियंत्रण में है. बातचीत से मामले को सुलझाने के प्रयास तेज हो गए हैं.

Advertisement

वहीं पड़ोसी राज्य में एमएसआरटीसी बस पर हमले के बाद महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शनिवार को कर्नाटक में राज्य परिवहन की बसों को निलंबित करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा, "जब तक कर्नाटक सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं कर देती, कर्नाटक के लिए बस सेवाएं फिर से शुरू नहीं की जाएंगी."

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: 241 रन पर Pakistan पस्त, भारत के सामने नहीं चले पाक के बल्लेबाज