कर्नाटक में यात्रियों से भरी बस पलटी, 25 घायल, 2 की हालत गंभीर

कर्नाटक में एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के अनुसार बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और रोड पर पलट गई. बस में सवार यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक में एक बस हादसे में 25 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं.  राज्य परिवहन निगम की बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और रोड पर पलट गई. जानकारी के अनुसार कर्नाटका राज्य परिवहन निगम की ये बस मद्दुर के पास मैसूरु-बेंगलुरु हाईवे के सर्विस रोड पर पलट गई. इस हादसे में 25 से ज़्यादा यात्री घायल हुए हैं. जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि बस पलटने से पहले, सड़क के डिवाइडर से टकरा गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद के लिए आगे आए और बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला  और घायलों को  मद्दुर अस्पताल में भर्ती करवाया. जबकि दो गंभीर रूप से घायलों को मंड्या MIMS में भर्ती कराया गया है.  मद्दुर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

राजस्थान में भी हुआ दर्दनाक हादसा

राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई व चार घायल हो गए. पुलिस के अनुसार नागौर-बीकानेर राजमार्ग पर यह हादसा एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच टक्कर के कारण हुआ. पिकअप वैन नागौर से कुचेरां सब्जियां लेकर जा रही थी. वैन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी पर झारखंड में फिलहाल नहीं चलेगा मानहानि का मुकदमा, SC ने निचली अदालत में चल रही सुनवाई पर लगाई रोक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengal Governor CV Anand Bose ने Murshidabad हिंसा पीड़ितों को दिलाया इंसाफ का भरोसा
Topics mentioned in this article