झारखंड के हजारीबाग के टाटीझरिया में शनिवार को सिख श्रद्धालुओं से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. बस गिरिडीह के पारसनाथ से आ रही थी, जो हजारीबाग की ओर जा रही थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, "टाटीझरिया में पुल से बस के गिरने से यात्रियों के हताहत होने से मन व्यथित है. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."
हजारीबाग के पास करीब 60 लोगों से भरी ये बस सेवाने नदी में गिर गई, जिससे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल लोगों को दूसरी बस और एंबुलेंस से हजारीबाग ले जाया गया. दारू पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों की मदद की.
वहीं हजारीबाग के एसपी ने कहा कि यात्रियों को ले जा रही एक बस के आज दोपहर सेवान नदी पर पुल से गिर जाने से 7 की मौत हो गई, वहीं 12-13 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है, बस गिरिडीह से रांची जा रही थी.