मुंबई-गोवा हाईवे में जलकर राख हुई बस, 30 फीट ऊंची उठी आग की लपटे, देखें VIDEO

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस हादसे के कारण राजमार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस घटना से बस में सावर भक्तों में दहशत फैल गई. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई-गोवा हाईवे पर काशेडी सुरंग के पास गणेशोत्सव के लिए जा रही लक्जरी बस में आग लग गई थी
  • बस में सवार श्रद्धालुओं को चालक ने तुरंत बस से बाहर निकाला लिया. इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
  • आग लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत घटना की सूचना दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई-गोवा हाईवे में रविवार सुबह करीब 2 बजे एक लग्जरी बस में आग लग गई. ये बस गणेशोत्सव के लिए कोंकण जा रही थी. इस बस में कई श्रद्धालुओं मौजूद थे. जिन्हें वक्त रहते बस से बाहर निकाल लिया गया. ये हादसा मुंबई-गोवा राजमार्ग पर काशेडी सुरंग के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि आग की लपटे देखते ही चालक ने तुरंत बस रोकी दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, आग ने पूरी बस को जलाकर राख कर दिया.

टायर फटने से लगी आग

सामने आई जानकारी के अनुसार बस का टायर फटने के कारण बस में आग लगी गई. बस का टायर फटने पर तेज आवाज सुनाई दी और देखते ही देखते बस में आग लगी गई. इस हादसे से जुड़ी कुछ वीडियो भी सामने आई है. जिसमें बस बुरी तरह से जलती हुई नजर आ रही है. 

लोगों में दहशत फैल गई

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी. खेड़ और महाड़ से आई दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. इस हादसे के कारण राजमार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए रुका रहा. इस घटना से बस में सावर लोगों में दहशत फैल गई. 

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: डर्टी बाबा के नए गुनाह, आश्रम में छात्राओं का नर्क, Call Recording से खुलासा
Topics mentioned in this article