बुल्ली बाई ऐप के मास्टरमाइंड ने खुदकुशी का प्रयास किया, कई बड़े राज उगले 

दिल्ली पुलिस की कस्टडी में चल रहा है बुल्ली बाई एप बनाने का आरोपी नीरज बिश्नोई पूछताछ में लगातार खुलासे कर रहा है,उसका दावा है कि वो सुल्ली डील्स एप बनाने वाले को जानता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Bulli Bai Case : दिल्ली पुलिस आरोपी नीरज बिश्नोई से लगातार कर रही है पूछताछ

नई दिल्ली:

बुल्ली बाई एप (Bulli Bai app) बनाकर मुस्लिम महिलाओं (Muslim women) की तस्वीरें अपलोड करने वाले आरोपी नीरज बिश्नोई ने खुलासा किया है कि वो सुल्ली डील्स बनाने वाले शख्स के संपर्क में था,वो 15 साल की उम्र से हैकिंग कर रहा है,आरोपी ने पुलिस कस्टडी में सुसाइड करने की कोशिश की है ,कस्टडी में उसका खास ध्यान रखा जा रहा है. दिल्ली पुलिस की कस्टडी में चल रहा है बुल्ली बाई एप बनाने का आरोपी नीरज बिश्नोई पूछताछ में लगातार खुलासे कर रहा है,उसका दावा है कि वो सुल्ली डील्स एप बनाने वाले को जानता है.

बुल्ली बाई ऐप का ‘मास्टरमाइंड' बीटेक सेकेंड ईयर का 'टैलेंटेड स्टूडेंट', कॉलेज अधिकारी ने कही यह बात

उसके दावे की पुष्टि दिल्ली के किशनगढ़ थाने में दर्ज एक एफआईआर से हुई ,उस वक्त उसके द्वारा इस्तेमाल किए गए ट्विटर अकाउंट ने नीलामी के लिए एक महिला की तस्वीर ट्वीट की थी. डीसीपी साइबर क्राइम यूनिट केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि आरोपी नीरज बिश्नोई ने खुलासा किया है किउसने हैकिंग और वेबसाइटों के साथ छेड़खानी 15 साल की उम्र से ही सीख ली थी. इससे पहले उसने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान के स्कूलों और विश्वविद्यालयों की कई वेबसाइटों को हैक किया था.
आरोपी नीरज बिश्नोई का झुकाव जापान एनीमेशन के एक गेमिंग चरित्र GIYU की ओर है.उन्होंने GIYU शब्द का उपयोग करके विभिन्न ट्विटर हैंडल बनाए थे.

क्या है Bulli Bai विवाद? 5 बिंदुओं में समझिए 

उसने GIYU शब्द के साथ ट्विटर अकाउंट बनाया था, जिसके माध्यम से उसने जांच एजेंसियों को पकड़ने की चुनौती दी थी. नीरज वर्चुअल दुनिया के जरिये मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों के संपर्क में था और ट्विटर ग्रुप चैट के माध्यम से चैट करता था. ऐसे में उसे पकड़ पाना मुश्किल था लेकिन दिल्ली पुलिस ने मामले का खुलासा होने के बाद उसे असम से धर दबोचा. इस केस में दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं.

Advertisement

हेल्‍पलाइन :

1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com

2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)


(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement