महाराष्ट्र नगर परिषद और स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति ने प्रदेश भर में विपक्ष को लगभग समाप्त कर दिया है भाजपा ने 129 नगराध्यक्ष सीटें और 3325 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत साबित की है विदर्भ में भाजपा ने 58 सीटें जीतकर अपना मजबूत गढ़ बनाए रखा जबकि शिवसेना और शरद पवार गुट नाकाम रहे