नई दिल्ली:
भारतीय स्टेट बैंक की उन्नाव शाखा (Unnao Branch) में बुधवार दोपहर एक सांड घुस गया, जिससे बैंक के ग्राहकों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. बैंक के अंदर एक ग्राहक द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में, सांड काउंटर के पास खड़ा दिखाई दे रहा है. जिससे बैंक के अंदर लोग दहशत में हैं.
सांड के आने के कारण कुछ देर के लिए बैंक में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों से उस जगह से दूर रहने की सलाह दी गयी जहां सांड खड़ा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड बैंक में आने के बाद काफी शांति से खड़ा था. अंतत: बैंक के गार्ड ने सांड को डंडे की सहायता से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें -
Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India