बाबरी मस्जिद कोई बंगाल में भी बनाएगा तो उसे भी विध्वंस कर देंगे... गिरिराज सिंह ने दी चुनौती

गिरिराज सिंह ने कहा कि 1992 के दिसंबर में बाबरी विध्वंस हुआ था और अगर बंगाल में कोई बाबरी मस्जिद बनाएगा तो उसे भी ध्वस्त कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • TMC से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद निर्माण की तैयारी कर रहे हैं, जिससे विवाद शुरू हुआ.
  • गिरिराज सिंह ने बाबरी मस्जिद निर्माण का विरोध करते हुए इसे तोड़ने की बात कही है और कड़ा रुख अपनाया.
  • गिरिराज ने ममता बनर्जी पर हिंदू-मुस्लिम राजनीति करने का आरोप लगाते हुए हुमायूं कबीर की गिरफ्तारी की मांग की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद निर्माण ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर बेलडांगा में इसे बनवाने की तैयारी कर रहे हैं, जिस पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर तीखा बयान दिया है और उन्होंने इस मस्जिद को तोड़ने की बात कही है.

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 1992 के दिसंबर में बाबरी विध्वंस हुआ था और अगर बंगाल में कोई बाबरी मस्जिद बनाएगा तो उसे भी ध्वस्त कर दिया जाएगा. पटना में नितिन नवीन के स्वागत समारोह में उन्होंने दिसंबर को सौर्य का महीना बताया और कहा कि अगली बारी बंगाल की है.

बीजेपी नेता गिरिराज ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वे हिंदू-मुस्लिम राजनीति कर रही हैं और हुमायूं कबीर को बाबरी मस्जिद बनाने दे रही हैं. उन्होंने कहा कि कबीर को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया. अगर बीजेपी की सरकार बनी तो बंगाल में ऐसी मस्जिदों को ध्वस्त करेंगे. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

बता दें कि बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हुमायूं कबीर ने अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है. हुमायूं कबीर ने अपनी पार्टी का नाम जनता उन्नयन पार्टी (JANATA UNNAYAN PARTY) रखा है. हुमायूं कबीर ने बताया कि वह जरूरत पड़ने पर सभी 294 सीटों पर अपने उम्‍मीवार उतारेंगे. हमारी पार्टी सिर्फ आम लोगों के विकास की बात करेगी. पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव हैं. 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti: Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार, उबल रहा भारत! | Mic On Hai | NDTV India