बजट की सुबह मिली बड़ी सौगात, सस्ता हुआ LPG कमर्शियल गैस सिलेंडर, चेक करें नए दाम

इंडियन ऑयल ने आज से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1804 रुपये से घटाकर 1797 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सस्ता हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम
नई दिल्ली:

आम बजट पेश होने से ठीक पहले आम जनता को बड़ी खुशखबरी मिली है. आज सुबह सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं. इंडियन ऑयल ने दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1804 रुपये से घटाकर 1797 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी है. यानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 7 रुपये कम हुआ है. अन्य मेट्रो शहरों में भी इसी तरह की कटौती की गई है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

मेट्रो शहरों में 19KG सिलेंडर के दाम-

दिल्ली1797.00 रुपये
कोलकाता1,907.00 रुपये
मुंबई1749.50 रुपये
चेन्नई1959.50 रुपये

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, 1 फरवरी से राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,804 रुपये की जगह 1,797 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,911 रुपये की जगह 1,907 रुपये में मिलेगा. मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,756 रुपये से घटकर 1,749.50 रुपये हो गए हैं. जबकि चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,959.50 रुपये कर दी गई है,

बता दें पिछले महीने ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत में 14.5 रुपये की कटौती की थी.

Featured Video Of The Day
Budget 2025: सुबह 10:15 बजे PM Modi की अध्यक्षता में Cabinet Meeting, 11 बजे Budget होगा पेश