मेरे पास शब्द नहीं... BSF जवान की वापसी पर पत्नी ने ममता बनर्जी को क्यों कहा शुक्रिया

BSF जवान की पत्नी ने कहा कि आज हमारा पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है. हम बीते 20 दिनों से उनके लौटने की राह तक रहे थे. अब जाकर हमें वो गुड न्यूज मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीएसएफ के जवान पीके साहू 20 दिन बाद लौटे स्वदेश, पत्नी ने जताई खुशी
नई दिल्ली:

भारत के एक्शन के सामने पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है. यही वजह है कि अब पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवान पूर्णम साहू को वापस कर दिया है. 20 दिन से अधिक समय तक पाकिस्तान के कब्जे में रहने के बाद पूर्णम साहू अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत वापस आ गए हैं. पति की वतन वापसी की खबर जब साहू की पत्नी को मिली तो खुशी से झूम उठीं. उन्होंने कहा कि मेरे पास ये बताने के लिए शब्द नहीं है कि मैं आज कितनी खुश हूं. 

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है. जब मैंने अपने पति से वीडियो कॉल पर बात की तो पहली नजर में मैं उन्हें पहचान ही नहीं पाई. वो ठीक हैं. उन्होंने मुझे कहा कि तुम घबराओ मत मैं लौट आया हूं. उनके लौट आने के बाद अब हमारी सारी टेंशन दूर हो गई है. 

सीएम ममता बनर्जी ने भी की थी बात

बीएसएफ जवान पी साहू की पत्नी ने बताया कि मेरे पति के लौटकर आने में हमारे चेयरमैन का सबसे बड़ा योगदान रहा है. साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मेरा पूरा साथ दिया है. उन्होंने बीते तीन दिनों में हर दिन मुझसे बात की. और आखिरकार आज मेरे पति स्वदेश वापस लौट आए. 

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकावादी हमले के एक दिन बाद उन्हें हिरासत में लिया था और उसके बाद से दोनों देशों में तनाव चरम पर था.भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इन सबके बीच पूर्णम साहू का परिवार उनकी वापसी की राह देख रहा था. 

BSF ने एक बयान में कहा, "आज BSF जवान पूर्णम कुमार साह, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर के माध्यम से लगभग 10.30 बजे भारत को सौंप दिया गया. हैंडओवर शांतिपूर्ण और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया."

40 साल के पूर्णम साहू 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे और बाद में उन्हें ‘पाकिस्तान रेंजर्स' ने हिरासत में ले लिया था. पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ की 182वीं बटालियन में तैनात पूर्णम साहू वर्दी में थे और उनके पास उनका सर्विस राइफल भी था. बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब साहू सीमा के पास किसानों के एक समूह की रक्षा के लिए उनके साथ थे. वह एक पेड़ के नीचे आराम करने के लिए चले गए और अनजाने में पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर गए. उन्हें तुरंत पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया.

Advertisement
Topics mentioned in this article