बीएसएफ ने जम्मू सीमा पर पांच पाकिस्तानी चौकियां, आतंकवादियों का एक लॉन्च पैड नष्ट किए

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से ही पाकिस्तान लगातार नागरिक इलाकों और भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है. 10 मई को पाकिस्तान ने हमारी चौकियों, तैनाती स्थल और गांवों को निशाना बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक अभियान में जम्मू सीमा पर पांच पाकिस्तानी चौकियां और आतंकवादियों का एक ‘लॉन्चपैड' नष्ट कर दिए.. बीएसएफ कमांडेंट चंद्रेश सोना ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘हमने उनकी गोलीबारी (पाकिस्तान द्वारा) का मुंहतोड़ जवाब दिया. हमने उनकी कई संपत्तियों को नष्ट कर दिया. मस्तपुर में उनका एक लॉन्चपैड था, जिसे हमने नष्ट कर दिया. हमारी कार्रवाई के कारण उनकी पांच चौकियां पूरी तरह तबाह हो गईं और हमने उनके कई बंकर भी नष्ट कर दिए.''

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही पाकिस्तान लगातार नागरिक इलाकों और भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है. 10 मई को पाकिस्तान ने हमारी चौकियों, तैनाती स्थल और गांवों को निशाना बनाया. उन्होंने 61 एमएम और 82 एमएम मोर्टार का इस्तेमाल करते हुए भारी गोलेबारी की.''

उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तानी सेना का सामना कर रहे थे जो पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिलकर लड़ रही थी. हमने पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स दोनों को ही भयंकर नुकसान पहुंचाया.''

सोना ने कहा कि गोलीबारी बंद होने के बाद भी कई घंटों तक चौकियों से घायलों को अस्पताल ले जाने वाली एम्बुलेंस देखी गईं. अधिकारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान महिला जवानों की भूमिका की प्रशंसा की और कहा, ‘‘हर बीएसएफ बटालियन में महिला कांस्टेबल शामिल हैं. उन्होंने घर जाने या बटालियन मुख्यालय लौटने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे अपने साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेंगी और पाकिस्तान को जवाब देंगी.''

उन्होंने कहा, ‘‘एक महिला कांस्टेबल ने अपने बच्चे को अपने परिवार को सौंप दिया और अग्रिम मोर्चे पर कमान संभाली.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: 10 दिन बाद ऐसे Delhi लाए गए Luthra Brothers | NDTV India | Top News