"लगता है, हम पर किसी को सत्ता से हटाने का जुनून सवार है..." : विपक्ष की बैठक पर BRS नेता के.टी. रामा राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.सी. चन्द्रशेखर राव के बेटे एवं राज्य के मंत्री राव ने कहा कि उनकी पार्टी देश के कल्याण से जुड़े मूल सिद्धांतों के मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगी, वह केवल उन राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेगी जिनका एजेंडा लोगों के हित के लिए काम करना हो.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
के टी रामा राव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने रविवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP के खिलाफ लड़ाई देश के समक्ष उपस्थित ‘‘प्रमुख मुद्दों'' पर आधारित होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा लगता है कि वे सत्ता से ‘‘किसी को बेदखल'' करने को लेकर ‘‘जुनूनी'' हो गये हैं. पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की बैठक के कुछ दिन बाद उनका यह बयान आया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.सी. चन्द्रशेखर राव के बेटे एवं राज्य के मंत्री राव ने कहा कि उनकी पार्टी देश के कल्याण से जुड़े मूल सिद्धांतों के मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगी, वह केवल उन राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन करेगी जिनका एजेंडा लोगों के हित के लिए काम करना हो.

राव ने ‘पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ लड़ाई (BJP के खिलाफ) देश के सामने प्रमुख मुद्दों पर होनी चाहिए. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है. ऐसा लगता है कि हम किसी को हटाने या किसी को वहां बैठाने को लेकर जुनूनी और चिंतित हैं. एजेंडा यह नहीं होना चाहिए. एजेंडा यह होना चाहिए कि देश की बुनियादी प्राथमिकताओं को कैसे पूरा किया जाए.'' वर्ष 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मुकाबला करने के लिए एकता बनाने के वास्ते पटना में शुक्रवार को आयोजित 17 विपक्षी दलों की बैठक पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ आपको किसी के खिलाफ एकजुट नहीं होना चाहिए. आपको किसी चीज के लिए एकजुट होना चाहिए. वह क्या है, कोई भी समझ नहीं पा रहा है.''

बीआरएस विपक्षी दलों की इस बैठक में शामिल नहीं हुआ था. राव ने संकेत दिया कि बीआरएस अपने दम पर वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार है और वह बड़ी संख्या में सीट जीतने का लक्ष्य रखते हुए एक प्रभावशाली शुरुआत करने की कोशिश करेगी. तेलंगाना में पिछले दो विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का नाम बदलकर पिछले अक्टूबर में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) रखा गया था. दो महीने बाद इसे एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में पंजीकृत किया गया. राज्य में अगला विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस या BJP को आधार बनाकर कोई भी संयुक्त मोर्चा सफल नहीं होगा, क्योंकि ये राष्ट्रीय पार्टियां देश के लिए ‘‘आपदा'' साबित हुई हैं. राव ने स्पष्ट किया कि राजनीतिक दलों को सैद्धांतिक कल्याण के एजेंडे पर एकजुट होना चाहिए जो देश के लिए मायने रखता है. उन्होंने कहा, ‘‘ आज देश के लिए जो मायने रखता है वह रोजगार, किसानों की समृद्धि, सिंचाई और ग्रामीण आजीविका का सृजन है. ये ऐसी चीजें हैं जो मायने रखती हैं, हिजाब या हलाल और धर्म के इर्द-गिर्द ‘‘बकवास'' नहीं.''

Advertisement

राव ने जोर देकर कहा कि बीआरएस भारत के विकास में बाधा डालने वाले दलों का विरोध करती है. उन्होंने कहा, ‘‘वे दो प्रमुख दल BJP और कांग्रेस हैं. कांग्रेस ने 50 साल तक शासन किया, जबकि BJP ने 15 साल तक. अगर दोनों ने ठीक से काम किया होता तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती.'' राव ने दावा किया कि देश के पिछड़ने और पिछले 75 वर्षों में उतनी प्रगति ना होने के लिए कांग्रेस और BJP दोनों जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि नया राज्य होने के बावजूद तेलंगाना ने बहुत कम समय में काफी प्रगति की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : अगले दो दिनों तक मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों होती रहेगी भारी बारिश : मौसम विभाग

Advertisement

ये भी पढ़ें : Assam Flood: गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र का जल स्तर हुआ थोड़ा कम, बाढ़ की स्थिति से मिली राहत 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article