नागपुर: संपत्ति विवाद में भाई की हत्या, 13 दिन बाद साजिश का ऐसे हुआ खुलासा

प्रॉपर्टी डीलर सुधीर पंढरीनाथ खंडारे अपने घर के बाथरूम में खून से लथपथ मृत पाए गए थे. उस समय उनके परिवार ने पुलिस को बताया कि उनकी मौत बाथरूम में फिसलने से हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

नागपुर के मनकापुर इलाके में संपत्ति विवाद को लेकर एक भाई की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने 13 दिन बाद इस साजिश का खुलासा करते हुए मृतक के बड़े भाई, उसकी पत्नी और एक अन्य भाई को गिरफ्तार किया है. यह घटना 2 सितंबर को मनकापुर के शिवनगर स्थित इरोस सोसाइटी में हुई. प्रॉपर्टी डीलर सुधीर पंढरीनाथ खंडारे अपने घर के बाथरूम में खून से लथपथ मृत पाए गए थे. उस समय उनके परिवार ने पुलिस को बताया कि उनकी मौत बाथरूम में फिसलने से हुई.

हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने परिवार के इस दावे की पोल खोल दी. रिपोर्ट में सामने आया कि सुधीर की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

बड़े भाई ने रची साजिश
पुलिस जांच के दौरान, यह पता चला कि सुधीर के बड़े भाई योगेश खंडारे ने अपनी पत्नी रूपा और दूसरे भाई राजेश खंडारे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सुधीर की मां और एक नाबालिग को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

Featured Video Of The Day
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की रिहाई आज, स्थानीय प्रशासन सतर्क | BREAKING NEWS | NDTV INDIA