- ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35B फाइटर प्लेन ने आखिरकरा भारत को अलविदा कह दिया है. इसने केरल से उड़ान भरी.
- ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर प्लेन हाइड्रोलिक सिस्टम खराबी के कारण भारत में इमरजेंसी लैंडिंग कर गया था.
- यह विमान पांच सप्ताह पहले तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कर केरल में रुका था.
ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35B फाइटर प्लेन ने आखिरकार भारत को अलविदा कह दिया है. पांच सप्ताह पहले तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद इस फाइटर प्लेन ने मंगलवार, 22 जुलाई को उड़ान भरी. हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी के कारण इस फाइटर जेट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और इस फॉल्ट को ठीक करने के बाद यह वापस ब्रिटेन के लिए निकल गया.
गौरतलब है कि 14 जून को ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जा रहे F-35B फाइटर जेट को हाइड्रोलिक फ्लेयोर का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसे केरल के तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलट को लो फ्यूल लेबल और खराब मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ा. इसके बाद उसने सबसे पास के एयरपोर्ट (जो उसके लिए उपयुक्त था) पर इमरजेंसी लैंडिंग का विकल्प चुना, जो केरल में था. भारतीय वायुसेना ने लैंडिंग में मदद की.
ब्रिटेन ने भारत को कहा शुक्रिया
ब्रिटिश उच्चायोग ने भारत का शुक्रिया किया है. उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा: "एक यूके F-35B विमान, जो 14 जून को आपातकालीन मार्ग परिवर्तन के बाद उतरा था, आज तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हो गया. 06 जुलाई से तैनात यूके इंजीनियरिंग टीम ने मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी कर ली, जिससे विमान को सक्रिय सेवा फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई. ब्रिटेन मरम्मत और रिकवरी प्रोसेस के दौरान भारतीय अधिकारियों और एयरपोर्ट टीमों के समर्थन और सहयोग के लिए बहुत आभारी है. हम भारत के साथ अपनी रक्षा साझेदारी को मजबूत करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं."
क्यों खास है यह ड़ाकू विमान
दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक माने जाने वाले इस विमान की कीमत 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है. F-35 एक सिंगल इंजन, मल्टी-रोल एयरक्राफ्ट है, जो करीब 2,000 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. यह वर्टिकल टेक-ऑफ में भी सक्षम है, यानी हेलीकॉप्टर की तरह सीधा ऊपर उड़ सकता है. यह न केवल इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर बल्कि इंटेलिजेंस, एयर-टू-ग्राउंड और एयर-टू-एयर मिशन में भी समान रूप से दक्ष है.