ब्रिटेन के फाइटर जेट F-35B ने केरल से भरी उड़ान, इमरजेंसी लैंडिंग के 5 हफ्ते बाद हुई 'घरवापसी'

ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35B फाइटर प्लेन को हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी के कारण केरल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और इस फॉल्ट को ठीक कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्रिटेन के फाइटर जेट F-35B ने केरल से भरी उड़ान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35B फाइटर प्लेन ने आखिरकरा भारत को अलविदा कह दिया है. इसने केरल से उड़ान भरी.
  • ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर प्लेन हाइड्रोलिक सिस्टम खराबी के कारण भारत में इमरजेंसी लैंडिंग कर गया था.
  • यह विमान पांच सप्ताह पहले तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कर केरल में रुका था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35B फाइटर प्लेन ने आखिरकार भारत को अलविदा कह दिया है. पांच सप्ताह पहले तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद इस फाइटर प्लेन ने मंगलवार, 22 जुलाई को उड़ान भरी. हाइड्रोलिक सिस्टम की खराबी के कारण इस फाइटर जेट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और इस फॉल्ट को ठीक करने के बाद यह वापस ब्रिटेन के लिए निकल गया. 

गौरतलब है कि 14 जून को ब्रिटेन से ऑस्ट्रेलिया जा रहे F-35B फाइटर जेट को हाइड्रोलिक फ्लेयोर का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसे केरल के तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. पायलट को लो फ्यूल लेबल और खराब मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ा. इसके बाद उसने सबसे पास के एयरपोर्ट (जो उसके लिए उपयुक्त था) पर इमरजेंसी लैंडिंग का विकल्प चुना, जो केरल में था. भारतीय वायुसेना ने लैंडिंग में मदद की.

Advertisement

ब्रिटेन ने भारत को कहा शुक्रिया

ब्रिटिश उच्चायोग ने भारत का शुक्रिया किया है. उच्चायोग के एक प्रवक्ता ने कहा: "एक यूके F-35B विमान, जो 14 जून को आपातकालीन मार्ग परिवर्तन के बाद उतरा था, आज तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना हो गया. 06 जुलाई से तैनात यूके इंजीनियरिंग टीम ने मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी कर ली, जिससे विमान को सक्रिय सेवा फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई. ब्रिटेन मरम्मत और रिकवरी प्रोसेस के दौरान भारतीय अधिकारियों और एयरपोर्ट टीमों के समर्थन और सहयोग के लिए बहुत आभारी है. हम भारत के साथ अपनी रक्षा साझेदारी को मजबूत करना जारी रखने के लिए तत्पर हैं."

Advertisement

क्यों खास है यह ड़ाकू विमान

दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक माने जाने वाले इस विमान की कीमत 110 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक है. F-35 एक सिंगल इंजन, मल्टी-रोल एयरक्राफ्ट है, जो करीब 2,000 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. यह वर्टिकल टेक-ऑफ में भी सक्षम है, यानी हेलीकॉप्टर की तरह सीधा ऊपर उड़ सकता है. यह न केवल इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर बल्कि इंटेलिजेंस, एयर-टू-ग्राउंड और एयर-टू-एयर मिशन में भी समान रूप से दक्ष है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Sabha: बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक अनूठा समागम | Child Welfare | Day Care
Topics mentioned in this article