ब्रिटिश रॉयल नेवी के F-35B फाइटर प्लेन ने आखिरकरा भारत को अलविदा कह दिया है. इसने केरल से उड़ान भरी. ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर प्लेन हाइड्रोलिक सिस्टम खराबी के कारण भारत में इमरजेंसी लैंडिंग कर गया था. यह विमान पांच सप्ताह पहले तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कर केरल में रुका था.