2 years ago
नई दिल्ली:

पणजी: Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का गोवा में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. नेता होने के अलावा ये टिक-टॉक स्टार रह चुकी हैं. इतना ही नहीं ये बिग बॉस-14 में भी नजर आ चुकीं है.  सोनाली फोगाट के साथ कई सारे विवाद भी जुड़े रहे हैं. वहीं निधन से पहले  सोनाली फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जबकि ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को भी बदला था.

इधर एक बार फिर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. दिल्ली में किसानों के महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) के मद्देनज़र अजय मिश्रा टेनी (Union MoS Ajay Kumar Mishra ) ने किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को दो कौड़ी का इंसान बताया. इस दौरान टेनी ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने यह बयान लखीमपुर कार्यालय में अपने समर्थकों के बीच दिया.

उधर, तेलंगाना के भाजपा विधायक राजा सिंह को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए आज गिरफ्तार किया गया. हैदराबाद के दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त पी साई चैतन्य ने कहा कि धार्मिक आस्था के अपमान से संबंधित कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Aug 23, 2022 18:54 (IST)
ब्रह्मोस मिसाइल मिसफायरिंग घटना के लिए तीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है
भारतीय वायु सेना (IAF) के अधिकारी के मुताबिक 9 मार्च 2022 को ब्रह्मोस मिसाइल मिसफायरिंग घटना के लिए मुख्य रूप से तीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है. केंद्र सरकार द्वारा उनकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है. अधिकारियों को आज 23 अगस्त को बर्खास्तगी के आदेश दिए गए हैं. जिन अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और एक स्क्वाड्रन लीडर शामिल हैं. 

Aug 23, 2022 16:16 (IST)
विधायक टी. राजा भाजपा से निलंबित
विवादित बयान पर कार्रवाई: विधायक टी. राजा भाजपा से निलंबित, पार्टी ने 10 दिन में मांगा जवाब

Aug 23, 2022 13:59 (IST)
बीजेपी हैदराबाद के अमन को खराब करना चाहती हैः असदुद्दीन ओवैसी
मैं भाजपा विधायक द्वारा दिए गए बयान की निंदा करता हूं। बीजेपी तेलंगाना में अमन को खराब करना चाहती है, बीजेपी हैदराबाद के अमन को खराब करना चाहती है और यहां पर बीजेपी सांप्रदायिक दंगे कराना चाहती है:तेलंगाना BJP विधायक राजा सिंह के कथित बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी,हैदराबाद

Aug 23, 2022 13:40 (IST)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मिलीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी
Aug 23, 2022 13:30 (IST)
कांग्रेस का "भारत जोड़ो यात्रा"
कांग्रेस पार्टी 29 अगस्त को महंगाई को लेकर 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और 'दिल्ली चलो' का नारा देगी। कांग्रेस पार्टी 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर 5 सितंबर को 32 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।

Aug 23, 2022 13:22 (IST)
रुबैया सईद को समन भेजा गया
रुबैया सईद (पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बहन) को आज  क्रॉस एग्जामिनेशन के लिए कोर्ट में आना था लेकिन वो नहीं आईं तो कोर्ट ने उन्हें समन भेजा है और जमानती वारंट जारी किया है। अगली तारीख 21 सितंबर है: 1989 अपहरण मामले पर मोनिका कोहली, CBI वकील, जम्मू 
Advertisement
Aug 23, 2022 12:05 (IST)
ट्विन टावर में बारूद लगाने का काम पूरा
नोएडा के सेक्टर-93 स्थित अवैध ट्विन टावर को गिराने के लिए विस्फोटक लगाने का काम सोमवार को पूरा हो गया. दोनों टावरों में करीब 3,700 किलो विस्फोटक लगा दिए गए हैं.
विस्फोट के दिन आसपास की अन्य सोसायटी के लोगों को मकान खाली करना होगा तथा उनके वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कहीं ओर करनी होगी. 

Aug 23, 2022 12:00 (IST)
पतंजलि आयुर्वेद को भी नोटिस
बाबा रामदेव पर एलौपैथ डॉक्टरों के ख़िलाफ़ बोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल, पतंजलि आयुर्वेद को भी नोटिस
Advertisement
Aug 23, 2022 11:33 (IST)
महाठग सुकेश चंद्रशेखर को तिहाड़ जेल से मंडोली जेल भेजा जाएगा
महाठग सुकेश चंद्रशेखर और उसकी पत्नी को तिहाड़ जेल से किसी अन्य जेल में ट्रांसफर करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ठग सुकेश चंद्रशेखर को  तिहाड़ जेल से मंडोली जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया.

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ
Topics mentioned in this article