शुक्रवार, 12 दिसंबर को देशभर की निगाहें गोवा के चर्चित नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन' में लगी आग के बाद फरार हुए लूथरा ब्रदर्स पर टिकी हैं. थाइलैंड में डिटेन किए गए इन दोनों भाइयों को भारतीय अधिकारी प्रत्यर्पण संधि के तहत वापस लाने की तैयारी में जुटे हैं. यह मामला गोवा की नाइटलाइफ़ और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
लोकसभा में नजारा आज कुछ बदला दिखा. राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार से मिल-जुलकर प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा की मांग की. राहुल ने कहा कि प्रदूषण गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इससे निपटने के लिए सभी दलों को मिलकर काम करना होगा.
पल-पल के अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें और रिफ्रेश करते रहें
प्रदूषण के मुद्दे पर लोकसभा में बोले राहुल गांधी
लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रदूषण के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इससे निपटने के लिए सभी दलों को मिलकर काम करना होगा. राहुल गांधी ने कहा, 'हमें मिलकर प्लान बनाना होगा. आपस में बैठक करनी होगी. इस पर संसद में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए. एक-दूसरे पर आरोप लगाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. हमें डिटेल चर्चा करके ऐसा प्लान तैयार करना चाहिए कि अगले 5-10 साल में प्रदूषण से कैसे निपटें.' उन्होंने जोर दिया कि प्रदूषण सिर्फ दिल्ली या किसी एक राज्य का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे देश के स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़ा संकट है.
लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा को दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके अलावा राज्यसभा भी सुबह 11:15 बजे तक स्थगित कर दी गई है,
संसद भवन परिसर में विपक्ष की बैठक
संसद भवन परिसर के सभागार हॉल में लोकसभा सांसदों की विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बैठक हुई.
गुजरात में निर्माणाधीन पुल गिरा
गुजरात के वलसाड शहर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. कैलाश रोड पर औरंगा नदी पर बन रहे नए पुल के कंस्ट्रक्शन के दौरान बनाए गए बांस के अस्थायी स्ट्रक्चर (पलान) अचानक गिर गया. हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब मजदूर पुल के दो पिलरों के बीच काम कर रहे थे.
इस हादसे में चार से अधिक मजदूर मलबे में दब गए. जबकि एक और मजदूर के मलबे में दबे होने का शक है. हादसे के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है.
शिवराज पाटिल जी का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर गहरा दुख जताया है. राहुल ने लिखा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. जनसेवा के प्रति उनका समर्पण, राष्ट्र के लिए उनके योगदान हमेशा याद किए जाएंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं पूरे पाटिल परिवार, उनके शुभचिंतकों और समर्थकों के साथ हैं.'
PM मोदी ने शिवराज पाटिल के निधन पर जताया दुख
बस हादसे में 9 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी जिले में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ. एक बस नियंत्रण खोकर पहाड़ी रास्ते पर खाई में गिर गई. हादसा तुलसीपाकालु गांव के पास सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. बस में 35 यात्री, दो ड्राइवर और एक क्लीनर सवार थे.
जिला कलेक्टर के मुताबिक, 'नौ लोगों की मौत हो चुकी है. सात घायलों को 15 किलोमीटर दूर स्थित CHC चिंतूर में भर्ती कराया गया है. बचाव अभियान जारी है. स्थिर होने के बाद घायलों को भद्राचलम ले जाया जाएगा.'
यह हादसा पहाड़ी इलाकों में सड़क सुरक्षा और ड्राइवरों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.














