2 hours ago

नए साल 2026 के दूसरे दिन बड़ी घटना गल्फ कंट्री ईरान से सामने आई है. जहां जनता ने विद्रोह कर दिया है. जिस देश को सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई अपनी फौज के दम पर सख्ती से कंट्रोल करते हैं, वहां की जनता अपने डर को दरकिनार करती हुई सड़क पर उतर आई है, वो तानाशाही मुर्दाबाद के नारे लगा रही है. जवाब में इस्लामी सरकार ने भी अपनी फौज भेज दी है. इस विद्रोह में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान के विद्रोह के अलावा देश-दुनिया की हर बड़ी खबर जानें इस ब्रेकिंग न्यूज के लाइव ब्लॉग पर. 

Breaking News Live Updates:

Jan 02, 2026 11:22 (IST)

चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्व नगर अध्यक्ष के घर पर पथराव, घटना का वीडियो आया सामने

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले के सेनगाव शहर में पूर्व नगर अध्यक्ष संदीप बहिरे के घर पर एक गुट द्वारा पथराव किए जाने की घटना सामने आई है. यह घटना बीते 30 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्तियों ने संदीप बहिरे के घर को निशाना बनाया और जमकर पत्थर बरसाए। कारण अभी तक साफ़ नहीं. 

इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घर की खिड़कियों और सीसीटीवी कैमरों को काफी नुकसान पहुंचा है. इस मामले में सेनगाव पुलिस स्टेशन में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.  शहर के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के घर पर हुए इस हमले के बाद सेनगाव में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
इनपुट- पूजा भारद्वाज

Jan 02, 2026 10:20 (IST)

कोहरे के कारण आज कौन सी ट्रेनें चल रही लेट, देखें लिस्ट

कोहरे और खराब मौसम के कारण हवाई और रेल यातायात आज भी प्रभावित है. विजिबिलिटी कम होने से कई ट्रेन और फ्लाइट डिले चल रही है. अभी तक 82 ट्रेन निर्धारित समय से देरी से चल रही है. कई ट्रेन को डाइवर्ट किया गया है, 

डाइवर्ट ट्रेन 

16788 तिरुनेल्वेली एक्सप्रेस 

11078 झेलम एक्सप्रेस 

12485 श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 

देरी से चल रही ट्रेन 

12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 4 घंटे 13 मिनट लेट 

12427 रीवा आंनद विहार एक्सप्रेस करीब 6 घंटे 22 मिनट लेट 

12309 न्यू दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे 45 मिनट लेट 

12275 इलाहाबाद नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 4 घंटे 13 मिनट लेट 

15658 ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे 6 मिनट लेट 

14117 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक्सप्रेस 8 घंटे लेट 

12225 कैफियत एक्सप्रेस 6 घंटा 36 मिनट लेट 

12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 4 घंटे 34 मिनट लेट

12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे 19 मिनट लेट 

15743 फरक्का एक्सप्रेस 1 घंटे 51 मिनट लेट

12393 संपूर्ण क्रांति 6 घंटे 22 मिनट लेट

22465 बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 9 घंटे 23 मिनट लेट 

इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन्स ने भी यात्रियों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. हैदराबाद, वाराणसी, उदयपुर, जम्मू, जैसलमेर, विशाखापत्तनम, गुवाहाटी, पटना, दरभंगा  में खराब मौसम की बात कही है. एयरलाइन्स ने कहा है कि यहां आने /जाने वाली उड़ानें प्रभावित होंगी.
इनपुट- पल्लव मिश्रा

Jan 02, 2026 09:33 (IST)

दिल्ली के आदर्श नगर में चाकुओं से गोदकर हत्या

राजधानी दिल्ली के थाना आदर्श नगर में चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 50 साल के बिहारी लाल के रूप में हुई है. घर में केवल दो बेटियां है और घर में इकलौता कमाने वाला था मृतक. वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है इलाके में आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं होती है.
इनपुट- मुकेश सिंह सेंगर

Jan 02, 2026 09:30 (IST)

बिहार की राजधानी पटना में सुबह-सुबह इनकाउंटर

बिहार की राजधानी पटना से सुबह-सुबह एक इनकाउंटर की खबर सामने आई है. यहां पटना के पास दानापुर के खगौल थाना क्षेत्र के खगौल में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. अपराधी की पहचान मैनेजर राय के रूप में हुई है. वह दीदारगंज का रहने वाला है. 2022 में खगौल में हुई डॉ. मो.अनावर आलम की हत्या समेत एक दर्जन  रंगदारी, लूट, हत्या जैसे संगीन मामले का वह आरोपी था. पुलिस को देख गोली चलाई और पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में गोली चलाकर मैनेजर को घायल किया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | देश में फैली कट्टरता पर लगेगी लगाम? | Hindus | Muslims | Mic On Hai