जनपद रुद्रप्रयाग में लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम पैदल मार्ग खतरनाक हो गया है. वहीं मध्यमहेश्वर घाटी में भी अत्यधिक बारिश हुई है. जिससे पैदल मार्ग के कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त एवं पहाड़ी से मलबा-पत्थर गिरने की संभावना के चलते पैदल आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन के स्तर से अगले 48 घंटे (दिनांक 7 व 8 अगस्त) के लिए केदारनाथ धाम यात्रा व मध्यमहेश्वर धाम यात्रा को स्थगित किया गया है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दिवसों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर जगह जगह बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.
UPDATES:
शिमला के रामपुर में बादल फटा, खाली कराया गया नदी किनारे का इलाका
शिमला के रामपुर के दर्शल में बादल फटने की पुष्टि हुई है. तकलेच बाज़ार के बीचों-बीच नाले में पानी का बहाव बहुत तेज़ है. खतरे को देखते हुए आसपास के घरों को खाली करा दिया गया है. अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. बारिश फिलहाल रुक गई है. प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू किया जा रहा है.
महाराष्ट्र के पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव को एक साल की सजा
सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव को एक साल की सजा
सत्र न्यायालय का फैसला
भाजपा नेता रावसाहेब दानवे के दामाद हैं
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से जुड़े रहे हैं.
पुलिस अधिकारी को मारा था चांटा
2014 की घटना, आज फैसला आया
मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्टर्शन सेल ने कॉटन ग्रीन स्टेशन के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुए हैं. ये सभी लोग शूटर्स बताए जा रहे हैं. अभी तक की जांच में पता चला है कि ये सभी लोग हरियाणा राज्य से मुंबई आए थे. मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से 50 जिंदा कारतूस और 4 पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं और पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ये लोग क्या किसी बड़ी योजना को अंजाम देने मुंबई आए थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी नरेशकुमार, रवि अंग्रेज, राहुल पृथ्वीसिंह, अनुज कुलदीप कुमार और आदित्य योगेश कौशिक के रूप में की गई है.
पीएम मोदी 10 अगस्त को देशवासियों को देंगे तीन नई वंदे भारत की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को देशवासियों को नई सौगात देंगे. पीएम तीन नई वंदे भारत राष्ट्र को समर्पित करेंगे. ये ट्रेनें अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा, बेलगावी से बेंगलुरु और नागपुर के अजनी से पुणे के बीच चलेंगी. वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से इस रूट पर यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा का लाभ होगा. अब तक देश में कुल 144 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. तीन जोड़ी नई वंदे भारत ट्रेन चलने से अब देश भर में कुल वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 150 हो जाएगी. पीएम मोदी वीसी के जरिए तीनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
नवी मुंबई में 5 मरीज़ों के आंखों में गंभीर संक्रमण! सर्जरी करने वाले डॉक्टर पिता-पुत्र के ख़िलाफ़ शिकायत
महाराष्ट्र के नवी मुंबई के एक प्रमुख नेत्र अस्पताल में ऑपरेशन के बाद पांच मरीजों की आंखों में गंभीर संक्रमण
सर्जरी करने वाले दो नेत्र रोग विशेषज्ञों पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
डॉ. डी. वी. पंडित और उनके पुत्र डॉ. चंदन पंडित दोनों के ख़िलाफ़ शिकायत
नवी मुंबई के वाशी में स्थित निजी नेत्र अस्पताल में दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच इन मरीजों की आंख की सर्जरी हुई थी.
सर्जरी के बाद, इन सभी मरीजों में एक जैसे लक्षण दिखाई दिए - आंखों में दर्द, दृष्टि की हानि और गंभीर सूजन. जांच के बाद, सभी मरीज़ घातक जीवाणु 'स्यूडोमोनास' से संक्रमित पाए गए.
देशभर के हवाई अड्डे को अलर्ट पर रहने के निर्देश
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने संभावित खतरों या "असामाजिक तत्वों" की चेतावनी वाली खुफिया सूचनाओं के बाद सभी भारतीय हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा है. आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस के सप्ताह के आसपास और त्योहारों के मौसम में बीसीएएस हर साल इसी तरह के निर्देश जारी करता है.
इस साल हाई अलर्ट आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस के सप्ताह और नवरात्रि की शुरुआत के आसपास शुरू होता है और यह दिवाली तक जारी रहता है. हालांकि हमेशा आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की जाती.
शूटआउट के बाद टिल्लू गैंग का कुख्यात शार्प शूटर 'मनजीत उर्फ दादा' गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के खतरनाक शार्प शूटर मनजीत उर्फ दादा को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी सरोजनी नगर इलाके में हुई, जब आरोपी पुलिस टीम पर गोली चलाकर भागने की कोशिश कर रहा था, जवाबी कार्रवाई में SI अमित ग्रेवाल ने फायरिंग की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया.
महाराष्ट्र के धुले में EVM मशीनों के वेयरहाउस में तैनात सुरक्षा गार्ड ने की आत्महत्या की कोशिश
महाराष्ट्र के धुले में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया.
धुले शहर में बाज़ार समिति परिसर में ईवीएम मशीन रखने वाले गोदाम की सुरक्षा करते समय, पुलिस हेड कांस्टेबल उमेश दिनकर सूर्यवंशी ने अपने पास मौजूद सेल्फ लोडिंग राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया.
इसमें मुकेश सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस हेड कांस्टेबल उमेश सूर्यवंशी द्वारा आत्महत्या के प्रयास के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पुलिस हेड कांस्टेबल उमेश सूर्यवंशी के साथ गार्ड ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना की जांच की जा रही है.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए 2 यात्रियों की मौत
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में किन्नौर कैलाश यात्रा पर गए 2 यात्रियों की मौत
एक यात्री पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है, दूसरे की पहचान नहीं
किन्नर कैलाश में बादल फटने की घटना हुई थी
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते किन्नर कैलाश यात्रा को प्रशासन ने किया स्थगित
आज ही 500 के करीब यात्रियों को एनडीआरएफ और आईटीबीपी ने रेस्क्यू किया
SIR के मुद्दे पर हंगामे के बीच राज्यसभा में 'The Carriage of Goods by Sea Bill' पारित
राज्यसभा में SIR के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच 'The Carriage of Goods by Sea Bill, 2025' आज पारित हो गया. केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने एनडीटीवी से कहा कि विपक्ष के हंगामे की वजह से इस महत्वपूर्ण बिल पर सही तरीके से चर्चा नहीं हो पाई. विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है . इस बिल को पारित करना बेहद जरूरी था, क्योंकि मौजूदा कानून 100 साल से ज्यादा पुराना हो चुका था. हम आगे भी विपक्ष के हंगामा के बावजूद सरकार के लेजिस्लेटिव एजेंडा को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दोबारा भेजा नोटिस
तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दोबारा भेजा नोटिस
8 अगस्त तक ईपिक कार्ड उपलब्ध कराने को कहा
दीघा विधानसभा के ERO ने भेजा पत्र
चुनाव आयोग ने मांगा दस्तावेज
गलत एपिक नंबर देने का आरोप
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने CPR देकर बचाई कार चालक की जान
गुरुग्राम पुलिस का सराहनीय काम
मेदांता हॉस्पिटल के पास कार चालक को पड़ा दिल का दौरा
यातायात पुलिसकर्मी ने CPR देकर कार चालक की बचाई जान
मेदांता हॉस्पिटल के पास ड्यूटी पर तैनात एएसआई कृष्ण कुमार ने बचाई युवक की जान
मंगलवार दोपहर 12 बजे की घटना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
नदी हमारे रास्ते में नहीं, हम नदी के रास्ते में जाते हैं- उत्तरकाशी हादसे पर महेश शर्मा
पूर्व पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री और भाजपा सांसद महेश शर्मा ने उत्तरकाशी आपदा पर एनडीटीवी से कहा कि उत्तरकाशी में जो हादसा हुआ वह यह दिखाता है कि जब जब मानव ने प्रकृति से टकराने की कोशिश की है नुकसान मानव का हुआ है. हम प्रकृति से नहीं लड़ सकते. नदी कभी हमारे रास्ते में नहीं आती हम नदी के रास्ते में जाते हैं. हमें प्रकृति के साथ संबंध से बनाकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा.
विकास के साथ प्रकृति के संरक्षण को भी दें महत्व- उत्तरकाशी आपदा पर भाजपा सांसद संजय दीना पाटिल
उत्तरकाशी आपदा पर मुंबई से भाजपा सांसद संजय दीना पाटिल ने कहा कि वहां जो भयानक हादसा हुआ है, उसके बाद यह बेहद जरूरी हो गया है कि हम प्रकृति का सम्मान करें और विकास की जरूरत पर आगे बढ़ाने के दौरान प्रकृति के संरक्षण को भी महत्व दें.
22 अगस्त को बिहार जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 22 अगस्त को जाएंगे बिहार
बिहार के गयाजी जाएंगे पीएम मोदी
गयाजी में बड़ी जनसभा को करेंगे संबोधित
बिहार को देंगे हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात
मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक कुमार जैन शराब के नशे में गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर के चर्चित चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक कुमार जैन को शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में उत्पाद विभाग और मोतीपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है. यह घटना मोतीपुर बाजार स्थित उनके निजी क्लीनिक में घटी. मिली जानकारी के अनुसार, डॉक्टर दीपक कुमार जैन को लेकर उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि अक्सर ये शराब पीकर क्लिनिक आते हैं और आज फिर शराब के नशे में धुत होकर क्लीनिक पहुंचे और एक मरीज के परिजनों से विवाद करने लगे. वहीं सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने डॉक्टर को नशे की हालत में पकड़ लिया.
बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर — आज खुल म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल
शिक्षकों के लिए बड़ी खबर- म्युचुअल ट्रांसफर पोर्टल खुला
बिहार के हजारों शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है
म्युचुअल ट्रांसफर का इंतजार कर रहे टीचर्स अब हो जाएं तैयार
दोपहर तीन बजे से खुल गया है म्युचुअल ट्रांसफर का पोर्टल
म्युचुअल ट्रांसफर का पोर्टल आज से ओपन
10 सितंबर तक खुला रहेगा पोर्टल
पिछली बार छूट गए शिक्षकों को मिलेगा मौका
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने BEST चुनाव के लिए किया गठबंधन
स्थानीय निकाय चुनाव में एक साथ आने की चर्चाओं के बीच उद्धव ठाकरे की शिवसेना और मनसे ने बेस्ट चुनाव के लिए गठबंधन कर लिया है.
ठाकरे की शिवसेना और मनसे ने बेस्ट कामगार पतपेढ़ी चुनावों में गठबंधन किया है.
बेस्ट पतपेढ़ी के चुनाव 18 अगस्त को होंगे. मनसे और शिवसेना संगठनों ने इस चुनाव के लिए गठबंधन किया है.
ठाकरे की शिवसेना की बेस्ट कामगार सेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण बेस्ट कर्मचारी सेना ने गठबंधन किया है और प्रणीत उत्कर्ष पैनल इस चुनाव को एक साथ लड़ेगा.
अमित शाह के बिहार दौरे में फेरबदल
अमित शाह के कार्यक्रम में फेरबदल
अब पटना की जगह दरभंगा जाएंगे अमित शाह
8 अगस्त को दिल्ली से दरभंगा और दरभंगा से सीतामढ़ी पहुंचेंगे अमित शाह
7 अगस्त को पटना में था प्रस्तावित कार्यक्रम
अब 8 अगस्त को जाएंगे अमित शाह और माता जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले
एकनाथ शिंदे अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मिले
एकनाथ शिंदे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 1 घंटे हुई चर्चा
पीएम मोदी और एकनाथ शिंदे की अलग मुलाकात हुई
दोनों के बीच 45 मिनट तक चर्चा हुई
इससे पहले अमित शाह से संसद भवन में हुई थी मुलाकात
तीन दिनों के दौरे पर दिल्ली पहुंचे उद्धव ठाकरे
दिल्ली पहुंचे शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे
दिल्ली एयरपोर्ट पर उद्धव ठाकरे पर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाये
उद्धव ठाकरे का आज से तीन का दिल्ली दौरा
चीन और जापान के दौरे पर जाएंगे PM मोदी
इस महीने के अंत में पीएम मोदी की महत्वपूर्ण विदेश यात्रा
चीन और जापान के दौरे पर जाएंगे PM मोदी
जापान की यात्रा द्विपक्षीय है, जबकि चीन की यात्रा शंघाई सहयोग संगठन एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए है
गलवान में दोनों देशों के बीच संघर्ष के बाद पीएम मोदी की यह पहली चीन यात्रा होगी
सपा नेताओं की बुद्धि गधे जैसी हो गई है- सीएम योगी आदित्यनाथ का तीखा हमला
मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन
मंच से सीएम योगी का सपा पर बड़ा बयान
बोले– "ग से गणेश की जगह ग से गधा पढ़ाकर गणपति का अपमान किया गया"
"सपा ने नकल कराकर युवाओं को खोखला किया"
"हमने बदले 1.54 लाख स्कूलों के हालात, सपा ने छोड़े थे जर्जर भवन"
विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर बोले सीएम– "सपा को शिक्षा मॉडल देखना है तो अटल स्कूल देखें"
एकनाथ शिंदे और यूसुफ पठान की संसद में मुलाकात
फिल्म उदयपुर फाइल्स रिलीज से हटे संकट के बादल- प्रोड्यूसर अमित जानी
फिल्म उदयपुर फाइल्स के प्रोड्यूसर अमित जानी का दावा
केंद्र सरकार ने मौलाना अरशद मदनी और मोहम्मद जावेद की याचिका सिरे से खारिज की
फिल्म रिलीज से हटे संकट के बादल
बड़े बेआबरू होकर सरकार के कूचे से निकले मौलाना मदनी
10 जुलाई से था फिल्म पर स्टे
अब 8 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होगी उदयपुर फाइल्स
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर, सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कही ये बात
दिल्ली: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर, सीपीआई सांसद पी. संदोष कुमार ने कहा, "भारत का चुनाव आयोग खुद को पवित्र गाय बताता है, लेकिन ऐसा नहीं है. चुनाव आयोग ने इन दस वर्षों के दौरान विपक्षी दलों के एक भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया...वे कभी स्वीकार नहीं करते कि चुनावों में गड़बड़ी होती है...सीएए और एसआईआर एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और हम उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे."
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर बैठक की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर बैठक की.
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने एक वृक्षारोपण भी किया
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भवन परिसर में एक वृक्षारोपण किया.
पीएम मोदी ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घायन किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन का उद्घायन किया. जानकारी के मुताबिक कर्तव्य भवन को दिल्ली में फैले विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाकर दक्षता, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय होंगे.
हम बिहार एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहे थे... बोले कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, "हम बिहार एसआईआर पर चर्चा की मांग कर रहे थे. चूंकि आज प्रधानमंत्री का प्रश्नकाल था, इसलिए हमने यह भी मांग की कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और वोटों को हटाने पर चर्चा हो. विपक्षी सांसद अध्यक्ष से मिलकर एक ज्ञापन सौंप रहे हैं जिसमें कहा गया है कि खेल विधेयक को स्थायी समिति को भेजा जाना चाहिए."
महाराष्ट्र: राज्य आबकारी विभाग ने पनवेल में गोवा से लाई जा रही 13 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त की
महाराष्ट्र: राज्य आबकारी विभाग ने पनवेल में गोवा से लाई जा रही 13 लाख रुपये की विदेशी शराब ज़ब्त की है. यह शराब 8 अलग-अलग विदेशी ब्रांडों की थी, जिन्हें स्पेयर पार्ट्स की आड़ में तस्करी करके लाया जा रहा था. अधिकारियों ने मौके से राजस्थान निवासी उत्तम सेन और भायंदर निवासी रमेश पुरोहित को गिरफ्तार किया है.
श्रीलंकाई नौसेना ने थोंडी, थिरुप्पलाई और पंबन से कुल 14 मछुआरों को गिरफ्तार किया गया
तमिलनाडु: श्रीलंकाई नौसेना ने थोंडी, थिरुप्पलाई और पंबन से कुल 14 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. ये मछुआरे कल एक नाव में मछली पकड़ने गए थे, तभी श्रीलंकाई नौसेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.