2 minutes ago

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन में वृद्धि की घोषणा पर कहा," यह एक ऐतिहासिक कदम है. पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए की गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये बिहार के लोगों के लिए खासकर जो वृद्ध, विकलांग, विधवा हैं, इन लोगों के लिए एक बड़ा फैसला है और एक बड़े बदलाव की शुरुआत है. पेंशन की व्यवस्था अब हर 10 तारीख को की जाएगी."

मुंबई में आज सुबह एक भीषण बस दुर्घटना हुई जिसमें बेस्ट की एक वेट लीज बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे गोरेगांव के वनराई पुलिस स्टेशन के सामने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेस्ट की माटेश्वरी वाडाला डिपो से जुड़ी बस क्रमांक 8139, दिंडोशी से सेवरी बस डिपो की ओर जा रही थी. जब बस वनराई पुलिस स्टेशन के पास पहुंची, उसी समय एक प्राइवेट कार अचानक सर्विस रोड से बस के सामने आ गई.

Jul 11, 2025 14:01 (IST)

भारतीय तटरक्षक बल ने दिखाई बहादुरी, समुद्र में फंसी अमेरिकी नौका में सवार दो लोगों को बचाया

भारतीय तटरक्षक बल ने अमेरिका की याच सी एंजेल नाम की नाव में सवार दो लोगों को बचाया है. इस नाव को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास से बचाया गया है. 

Jul 11, 2025 13:32 (IST)

महाराष्ट्र के एक ही ज़िले में 14,000 कैंसर की संदिग्ध मरीज़!

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में 14,000 महिलाए कैंसर की संदिग्ध मरीज़ मिलीं हैं . जिनमें से 1000 महिलाएं कैंसर रोगी पायी गईं हैं. 8 मार्च को महिला दिवस से ज़िले में सर्वे की शुरुआत हुई थी जिसके तहत करीब तीन लाख महिलाओं का सर्वे हुआ.  जिनमें से 3 हजार 733 महिलाएं मुख कैंसर की संदिग्ध पाई गई.   7 हजार 524 महिलाएं गर्भाशय के कैंसर की संदिग्ध पायी गई. इन महिलाओ में से 2 हजार 699 महिलाओं में स्तन के कैंसर होने का संदेह पाया गया. सर्वे के आधार पर करीब 14,000 महिलाओं में कैंसर जैसे लक्षण मिले.

Jul 11, 2025 13:31 (IST)

उन्नाव: कचहरी परिसर मे दबंगों की गुंडई, युवक और उसके परिवार को पीटा

उन्नाव से एक हैरान करने वाले मामला सामने आया है. जहां कचहरी परिसर मे दबंगों ने खुलेआम तारीख पेशी पर आए युवक और उसके परिवार को पीटा. पुरानी रंजिश और मुकदमे में सुलह न होने से गुस्साए आरोपियों ने मारपीट की है. मारपीट मे दो महिलाओ समेत एक युवक को गंभीर चोट आई है.

Jul 11, 2025 11:49 (IST)

JDU के मोतिहारी जिले के बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ थामा कांग्रेस का दामन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU को एक बड़ा झटका लगा है. मोतिहारी में जिले के बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा  लिया है. नीतीश कुमार के वक्फ बिल के समर्थन सहित अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने ये  इस्तीफा दिया है.

Jul 11, 2025 11:33 (IST)

UP: घर के आंगन में बैठा युवक को बाइक सवार दो लोगों ने मारी गोली

संभल में बाइक सवार दो लोगों ने घर के आंगन में बैठा एक युवक पर गोली चला दी. पीड़ित का आरोप है कि बाइक से आए अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी. पीड़ि के जांघ में गोली लगी  है.  गोली मारने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.

Jul 11, 2025 11:29 (IST)

तमिलनाडु : बम विस्फोट में फरार 3 प्रमुख संदिग्धों गिरफ्तार

तमिलनाडु के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बम विस्फोट और सांप्रदायिक हत्या के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे 3 प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार किया

Advertisement
Jul 11, 2025 11:28 (IST)

झांसी: चलती बाइक में निकला सांप, मचा हड़कंप

झांसी में एक चलती बाइक से सांप निकला  आया. जिसे देखकर बाइक चला रहे युवा डर गए. इन्होंने घबराकर बाइक छोड़ दी और अपनी कूंदकर जान बचाई.

Jul 11, 2025 10:30 (IST)

अचानक से सड़क पर आ गया हाथियों काझुंड, मच गई अफरातफरी

राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार से दुगड्डा के बीच लालपुल के पास सुबह-सुबह हाथियों के झुंड आ जाने से चारों ओर अफरातफरी मच गई. हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर अचानक से सड़क पर आ गया. जिससे अफरातफरी  मच गई और दोनों और गाड़ियों का जाम लग गया. वहीं इस बीच एक कार हाथियों के झुंड के पास तक जा पहुंची. गनीमत रही कि हाथियों ने कार सवार को नुकसान नहीं पहुंचाया और वो सकुशल कार से भाग निकला. काफी देर तक हाथियों का झुंड सड़क पर घूमता रहा जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पटाखे फोड़ झुंड को वापस जंगल में खदेड़ा..

Advertisement
Jul 11, 2025 09:23 (IST)

अब ध्यान बिहार चुनावों पर: आलाकमान का डीके और सिद्धारमैया को स्पष्ट संदेश

आलाकमान की ओर से डीके और सिद्धारमैया को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अब ध्यान बिहार चुनावों पर होना चाहिए. विपक्ष के नेता राहुल गांधी 11 जुलाई, 2025 को ओडिशा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.

Jul 11, 2025 07:14 (IST)

कांवड यात्रा रूट पर शराब की दुकानें ढंकने पर बढ़ा विवाद

कांवड यात्रा रूट पर शराब की दुकानें ढंकने पर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सासंद एस टी हसन ने कहा ,कांवड़ मार्ग पर शराब की बिक्री भी बंद हो, नहीं तो मांस की दुकानें भी खुलें, जितना मांस अपराधी उतनी ही शराब अपराधी है:

Advertisement
Jul 11, 2025 07:07 (IST)

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का कहर, अब तक 91 लोगो की मौत

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और 20 के करीब बादल फटने की घटना में अब तक 91 लोगो की मौत हुई हैं. जबकि 34 लोग लापता हैं और 130 लोग घायल हैं. दूसरी और 1 नेशनल हाईवे सहित 207 सड़के बन्द हैं. 132 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप है और 840 के करीब पानी की परियोजनाए बन्द पड़ी हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस रेस्क्यू कर रही हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है. 24 घंटे के लिए 6 जिलो में फ़्लश फ्लड का अलर्ट भी जारी किया गया.

Jul 11, 2025 07:05 (IST)

यूपी: कांवड यात्रा रूट पर ढंकी जा रही हैं शराब की दुकानें

यूपी में कांवड यात्रा रूट पर शराब की दुकानें भी ढंकी जा रही हैं.  शुरुआत मुरादाबाद से की गई है.  कई हिंदू संगठनों ने यूपी सरकार से इस बात की मांग की थी.

Advertisement
Jul 11, 2025 06:53 (IST)

काशी विश्वनाथ मंदिर में आए श्रद्धालुओं पर की गई पुष्पवर्षा

काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन महीने के पहले दिन पहुंचे श्रद्धालुओं पर वाराणसी के कमिश्नगर  एस राजलिंगम ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया.

Jul 11, 2025 06:51 (IST)

असम: गोलाघाट के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। राहत और बचाव कार्य जारी है।

असम के गोलाघाट के कई इलाकों में बाढ़ आ गई. राहत और बचाव कार्य जारी है.

Jul 11, 2025 06:44 (IST)

अब बिना लहसुन प्याज वाला खाना भी रखना होगा

आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. इससे पहले यूपी  सरकार के फूड सिक्योरिटी विभाग की तरफ से कांवड यात्रा रूट के ढाबों और रेस्टोरेंट मालिकों के लिए गाइडलाइन जारी किसा गया है. नए निर्देश में कहा गया है कि कांवड मार्ग पर सिर्फ़ शाकाहारी खाना ही परोसा जाएगा. साथ ही बिना लहसुन प्याज वाला भी खाना रखना पड़ेगा. कांवड़िये बिना लहसुन प्याज वाला खाना ही खाते हैं. खाना बनाते समय बार बार एक ही तेल का प्रयोग न करने के लिए कहा गया है. दुकानदारों को अपनी दुकान पर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन और मालिक का नाम लिखना होगा. दुकानदारों को साफ़ सफाई पर ख़ास ध्यान देना होगा. फूड सिक्योरिटी के अफसर मानकों को चेक करने के लिए समय-समय पर निरीक्षण भी करेंगे.

Jul 11, 2025 06:43 (IST)

सावन माह के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

Featured Video Of The Day
Indian Coast Guard ने American Boat का किया Rescue, बोट पर सवार थे 2 चालक | Andman | India | US