लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए BJP में मंथन, PM मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल

इस बैठक में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने की संभावना थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के लिए कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शनिवार को यहां बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा समेत सीईसी के सदस्य बैठक में शामिल हुए, जहां उन्होंने संभावित उम्मीदवारों की सूची पर निर्णय लिया.

इस बैठक में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने की संभावना थी.

सीईसी पूर्व में दो बार बैठक कर चुकी है और अब तक 291 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. इन बैठकों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों की सीटों पर निर्णय लिया गया. भाजपा ने अभी तक इनमें से कुछ राज्यों में कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.

भोजपुरी गायक पवन सिंह सहित घोषित उम्मीदवारों में से कम से कम तीन ने अपने नाम पर कुछ न कुछ विवाद होने के बाद अपना नाम वापस ले लिया.

चुनाव के लिए मोदी, शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित पार्टी के प्रमुख चेहरों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और वे सभी अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा की 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण का चुनाव होना है. मतगणना चार जून को होगी.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Air India Express की फ्लाइट में मचा हड़कंप | Air India Big Breaking News | Bengaluru Varanasi Flight