असम : चुनाव के बीच BPF उम्मीदवार BJP में शामिल, शनिवार को सुनवाई करेगा EC

BPF उम्मीदवार रंगजा खुंगूर बासुमतरी (Rangja Khungur Basumatary) के असम में विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Elections 2021) के बीच BJP में शामिल होने के मुद्दे पर भारतीय निर्वाचन आयोग (EC) शनिवार को सुनवाई करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
चुनाव आयोग शनिवार को सुनवाई करेगा. (फाइल फोटो)
गुवाहाटी:

बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) के उम्मीदवार रंगजा खुंगूर बासुमतरी (Rangja Khungur Basumatary) के असम में विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Elections 2021) के बीच BJP में शामिल होने के मुद्दे पर भारतीय निर्वाचन आयोग (EC) शनिवार को सुनवाई करेगा. एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि चुनाव आयोग शनिवार दोपहर 12 बजे इस मामले में सुनवाई करेगा. असम में तीसरे चरण के मतदान से पहले बासुमतरी ने अपनी पार्टी छोड़ दी और बृहस्पतिवार को वह भाजपा में शामिल हो गए. वह तामुलपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं, जहां तीसरे चरण में मतदान होगा.

चुनाव आयोग दिल्ली में बीपीएफ द्वारा बृहस्पतिवार को की गयी शिकायत पर कार्रवाई कर रहा है. बासुमतरी कथित तौर पर दो दिन तक लापता थे और बुधवार की आधी रात को वह वरिष्ठ भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा से मिले. सरमा ने ट्वीट किया कि उन्होंने बीपीएफ उम्मीदवार से मुलाकात की है और वह भाजपा में शामिल होंगे.

असम चुनाव : चुनाव आयोग की कार्रवाई, BJP नेता हिमंता बिस्वा सरमा के 48 घंटे तक प्रचार करने पर लगाई रोक

बीपीएफ असम में हो रहे चुनाव में विपक्षी कांग्रेस की सहयोगी है. बासुमतरी ने एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा कि उन्होंने बीपीएफ से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है क्योंकि पार्टी ने चुनाव प्रचार के दौरान धन के मामले में उनकी कोई मदद नहीं की.

बासुमतरी ने कहा कि तकनीकी कारणों से अब उम्मीदवारी वापस लेना संभव नहीं है, लेकिन वह भाजपा की सहयोगी यूपीपीएल के उम्मीदवार लेहो राम बोरो का समर्थन करेंगे. इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि बासुमतरी भाजपा द्वारा धमकी दिए जाने की वजह से गायब हो गए थे.

असम में BJP कैंडिडेट की कार से EVM लाने पर पोलिंग टीम बर्खास्त, बूथ पर फिर से होगी वोटिंग

Advertisement

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भारत में चुनाव के दौरान कहीं भी इस तरह की अनैतिक गतिविधियां नहीं हुईं. आप (भाजपा) गलत तरीकों से चुनाव जीतना चाहते हैं. यह फासीवादी मानसिकता है और यही भाजपा की शिक्षा है.'' तिवारी ने कहा, ‘‘वह पार्टी लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रणाली में भरोसा नहीं करती.''

उन्होंने मांग की कि राज्य की भाजपा सरकार जनता को बताए कि दो दिन तक बासुमतरी के साथ क्या हुआ. उन्होंने चुनाव आयोग से इस घटनाक्रम पर विस्तार से जांच की मांग की. इस बीच सूत्रों ने कहा कि सरमा ने इस मामले में चुनाव आयोग को अपना जवाब भेज दिया है, हालांकि उनके जवाब में क्या कहा गया है, उसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.

Advertisement

VIDEO: असम में 100 से ज्यादा सीटें जीतकर बनाएंगे सरकार : भूपेश बघेल

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?