प्रयागराज के मदरसे में जाली नोट छापने की मशीन के साथ मिलीं आरएसएस से जुड़ी कई किताबें

प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में मशहूर मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम में जाली करेंसी छापने के साथ ही एक और बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस मदरसे में छापेमारी के दौरान पुलिस टीमों को आरएसएस से जुड़ी कई किताबें मिलीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

प्रयागराज के अतरसुइया थाना क्षेत्र के एक मदरसे से 28 अगस्त को नकली नोट की फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद अब जैसे-जैसे जांच एजेंसियां अपनी जांच का दायरा आगे बढ़ाने में जुटी हुई है. वैसे-वैसे जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है जिसने प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस के साथ-साथ जांच एजेंसियों के भी होश उड़ा दिए है.

अब पुलिस की जांच में नकली नोट वाले मदरसे में आपत्तिजनक किताबें मिलने से सनसनी फैल गई है. दरअसल मदरसे में अब आरएसएस के खिलाफ आपत्तिजनक किताबें मिली है. ये किताबें गिरफ्तार किए गए कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी तफसीरुल के कमरें में मिली है. इन किताबों में आपत्तिजनक किताबें, तस्वीरें, आरएसएस को देश का सबसे बड़ा आतंकी संगठन लिखा गया है. 

बता दें कि प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में मशहूर मदरसा जामिया हबीबिया मस्जिद ए आजम में जाली करेंसी छापने के साथ ही एक और बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस मदरसे में छापेमारी के दौरान पुलिस टीमों को आरएसएस से जुड़ी कई किताबें मिलीं हैं. मदरसे के प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरीफीन के कमरे में आरएसएस के ऊपर लिखीं गईं आपत्तिजनक किताबें, तस्वीरें मिलने के बाद मामले और गंभीर हो गया है. इन किताबों में आरएसएस को देश का सबसे बड़ा आतंकी संगठन कहा गया है. अब इसे लेकर बवाल खड़ हो गया है. 

Advertisement

खुफिया एजेंसियों ने इसे लेकर जांच तेज कर दी है. शक है कि मदरसे में पढ़ने वाले कई राज्यों के बच्चों को आरएसएस को आतंकी संगठन बताकर ब्रेन वॉश किया जा रहा था।किताब के लेखक एसएम मुशर्रफ महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व आईजी है. किताब में मुम्बई 26/11 हिन्दू अटैक बताया गया है. पाकिस्तान के डॉन अखबार ने किताब की तारीफ में लेख लिखा था. डॉन ने लिखा कि इंडिया का एक आईजी खुद कह रहा है कि ये हमला पाकिस्तान ने नही किया था. किताब उर्दू में लिखी गयी है. पुलिस ने इसका हिंदी में अनुवाद करवाया है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक ये मदरसा बरेलवी सेक्ट से जुड़ा हुआ है. हिंदी अनुवाद की कॉपी भी भेजी गई है. अब आपत्तिजनक किताब मिलने के बाद आज मदरसे में पुलिस के अलावा इंटेलिजेंस से जुड़े लोग भी यहां जांच करने पहुंचे है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: हमले में शामिल आतंकी के घर सर्च ऑपरेशन, पलक झपकते ही हुआ ब्लास्ट | Pakistan
Topics mentioned in this article