जेवर में बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे फिल्‍म सिटी, सबसे बड़ी बोली लगाकर हासिल किया प्रोजेक्‍ट 

यमुना सिटी के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी का निर्माण होना प्रस्तावित है. यह फिल्म सिटी एक हजार एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी. पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी को विकसित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी की तरफ से बोनी कपूर ने भी प्रजेंटेशन दिया. (फाइल)
लखनऊ/ग्रेटर नोएडा :

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर के जेवर में निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर (Boney Kapoor) और भूटानी ग्रुप मिलकर फिल्म सिटी बनाएंगे. इस परियोजना के लिए मंगलवार को फाइनेंशियल बिड खोली गई, जिसमें बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप के ज्वाइंट वेंचर बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने सबसे बड़ी बोली लगाकर यह प्रोजेक्‍ट अपने नाम कर लिया. अभिनेता अक्षय कुमार भी इस प्रोजेक्‍ट के लिए दौड़ में शामिल थे. फाइनेंशियल बिड में कंपनियों ने ग्रॉस रेवेन्यू शेयर पर्सेंटेज के आधार पर बोली लगाई.

बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी की ओर से 18 पर्सेंटेज की सफल बोली लगाई गई. यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार रेवेन्यू शेयर का अर्थ ये है कि फिल्म सिटी का निर्माण करने के बाद कंपनी को जो भी आय होगी, उसका 18 प्रतिशत वह प्राधिकरण को देगी. प्राधिकरण की ओर से जमीन उपलब्‍ध करवाने के साथ ही अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मुहैया कराया जाएगा. कंस्ट्रक्शन और अन्‍य सुविधाओं का विकास कंपनी को स्वयं करना होगा. 

बोनी कपूर और अक्षय कुमार के साथ ये भी थे रेस में 

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना में बिड करने वाली चारों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रेजेंटेशन दिया था. सभी को टेक्निकली क्वालीफाइड पाया गया और फाइनेंशियल बिड के लिए भेज दिया गया. बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी की तरफ से बोनी कपूर, आशीष भूटानी, सीईओ भूटानी इंफ्रा, अश्विनी चैटलें और अली चैटलें, राजीव अरोड़ा, अरविन्द कुमार बिन्नी द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया. इसके अलावा 4 लायंस फिल्म्स प्रा. लि. की तरफ से केसी बोकाडिया, सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लि. की तरफ से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, दिनेश विजन मैडॉक फिल्म्स और सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्रा. लि. (टी सीरीज) की तरफ से प्रेजेंटेशन दिया गया. 

Advertisement

1000 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी फिल्म सिटी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना को 6 महीने में धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं. यमुना सिटी के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी का निर्माण प्रस्तावित है. फिल्म सिटी एक हजार एकड़ में होगी और पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर इसे विकसित किया जाएगा. यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार जो कंपनी पहले चरण में फिल्म सिटी बनाएगी उसे दूसरे चरण में भी प्राथमिकता दी जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* जानें क्‍यों, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 8 अंतरधार्मिक जोड़ों के संरक्षण याचिका को कर दिया खारिज
* ‘इंडिया' गठबंधन की एकता उसी दिन टूट गयी, जब कांग्रेस ने ‘अकेले' भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली: आजाद
* उत्तर प्रदेश में ‘इंडिया' गठबंधन का हाल : कांग्रेस और रालोद ने सपा से मांगी ज्यादा सीटें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Disabled Childrens के लिए Madhya Pradesh के सरकारी स्कूलों का नया प्रयोग, जानिए क्यों है खास?
Topics mentioned in this article