'पेशे का नाम खराब हो रहा है'- अदालतों के बाहर टैक्सियों, निजी कारों में काम कर रहे नोटरियों पर बोला बॉम्बे HC

बंबई उच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि टैक्सियों और निजी कारों में बैठ कर काम कर रहे नोटरियों के कारण कानूनी पेशे का नाम खराब हो रहा है. साथ ही पीठ ने नोटरियों द्वारा विभिन्न अवसरों पर अनुचित काम किए जाने पर भी संज्ञान लिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बंबई हाईकोर्ट की पीठ ने नोटरियों द्वारा अनुचित काम किए जाने पर भी संज्ञान लिया. (फाइल फोटो)
मुंबई:

बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने शुक्रवार को कहा कि अदालत परिसरों के बाहर टैक्सियों और निजी कारों में बैठ कर काम कर रहे नोटरियों (Notaries) के कारण कानूनी पेशे का नाम खराब हो रहा है. न्यायमूर्ति एस. जे. कत्थावाला और न्यायमूर्ति एम. एन. जाधव की एक खंडपीठ ने ऐसे नोटरियों द्वारा विभिन्न अवसरों पर अनुचित काम किए जाने पर भी संज्ञान लिया. अदालत को विभिन्न याचिकाओं के साथ सौंपे गए हलफनामों में विसंगतियां मिली हैं. 

आदेश में कहा गया है, ‘‘हाल में ऐसा देखा गया है कि नोटरियों ने कार्यालय/चेंबर के स्थान पर सार्वजनिक पार्किंग में खड़े वाहनों में बैठकर दस्तावेजों को नोटराइज करना शुरू कर दिया गया है. यह भी सामने आया है कि नोटरी इस अदालत परिसर के बाहर टैक्सियों में बैठकर भी काम कर रहे हैं.''

टीकाकरण नहीं कराने वाले लोगों के लोकल ट्रेन में यात्रा पर प्रतिबंध संबंधी रिकॉर्ड जमा करे महाराष्ट्र सरकार: बॉम्बे हाई कोर्ट

पीठ ने कहा कि इससे कानूनी पेशे का नाम खराब हो रहा है और इससे ना सिर्फ न्यायपालिका को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि जनता की नजरों में पेशे का सम्मान भी घट रहा है.

उच्च न्यायालय ने वानखेड़े की अवमानना याचिका पर नवाब मलिक से मांगा जवाब

अदालत ने कहा कि उसे ज्ञात है कि कोविड के कारण कई वकीलों को अपने दफ्तर छोड़ने पड़े हैं, लेकिन पेशे का सम्मान बनाए रखने की जरूरत है और उन्हें सड़कों पर काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.

यौन इरादे महत्‍वपूर्ण, स्किन टू स्किन कांटेक्‍ट नहीं: बॉम्‍बे हाईकोर्ट का फैसला रद्द करते हुए सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

Featured Video Of The Day
IPL Match की Ticket के लिए मंत्री जी को VVIP टिकट तो नहीं मिली, पर चिट्ठी Viral हो गई | Off Camera
Topics mentioned in this article