बॉम्बे हाईकोर्ट ने व शक्ति मिल गैंगरेप मामले में फैसला सुनाया है
मुंबई:
बॉम्बे हाईकोर्ट ने वर्ष 2013 में हुए शक्ति मिल गैंगरेप मामले में तीनों आरोपियों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है. हाई कोर्ट ने फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया है. गौरतलब है कि 2013 में हुए शक्ति मिल गैंगरेप के 2 मामले थे, एक फोटोग्राफर जॉर्नलिस्ट केस और दूसरा फोन ऑपरेटर केस. इन दोनों ही वारदातों का मुकदमा एक साथ चला था और वारदात में शामिल तीन आरोपी मोहम्मद कासिम हाफ़िज़ शेख उर्फ़ कासिम बंगाली , मोहम्मद सलीम अंसारी और विजय मोहन जाधव को सत्र न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई गई थी जबकि एक को उम्र कैद और एक नाबालिग जुवेनाइल जस्टिस होम में भेज दिया गया था. तीनों दोषियों की फांसी की सजा पर अपील पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला आज आया.
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 10: Indore Violence | ED Raid Bhupesh Baghel | Canada New PM | Aurangzeb